back to top
जिलापटना10 चौके 3 छक्के... रिंकू सिंह ने खेली 89 रन की ताबड़तोड़...

10 चौके 3 छक्के… रिंकू सिंह ने खेली 89 रन की ताबड़तोड़ पारी, जगाई टीम की उम्मीद

नई दिल्ली. रिंकू सिंह की शानदार पारी के दम पर उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी मैच में हरियाणा पर पलटवार किया है. रिंकू ने 110 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली. कप्तान आर्यन जुयाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नाबाद शतक जमाया, जबकि रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेली. जुयाल की कप्तानी पारी और रिंकू की धमाकेदार अर्धशतक के दम पर उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन हरियाणा के 453 के जवाब में 6 विकेट पर 267 रन बनाए.

बंगाल के खिलाफ पिछले मैच में आठ रन से शतक से चूकने वाले जुयाल 118 रन बनाकर खेल रहे हैं. यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका चौथा शतक है. उन्होंने अभी तक 196 गेंद का सामना करके 13 चौके और एक छक्का लगाया है. हरियाणा के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने उनकी गेंदों खूब धुनाई की. हरियाणा की तरफ से अभी तक अमन कुमार, हर्षल पटेल और जयंत यादव ने दो-दो विकेट लिए हैं.

डेब्यू पर जसकरनवीर सिंह पॉल का शतक
ग्रुप सी में ही मुल्लांपुर में खेले जा रहे मैच में सलामी बल्लेबाज जसकरनवीर सिंह पॉल ने पदार्पण मैच में नाबाद 117 रन बनाकर पंजाब को मध्य प्रदेश के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचाया. पहली पारी में 70 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने वाले पंजाब ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 265 रन बनाए हैं जिससे उसकी कुल बढ़त 335 रन की हो गई है.

अनमोलप्रीत सिंह ने 72 रन की शानदार पारी खेली
जसकरनवीर ने अभी तक अपनी 273 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया है. उनके अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने 72 रन की शानदार पारी खेली. उधर अलूर में बारिश से प्रभावित मैच में केरल ने कर्नाटक के खिलाफ तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 161 रन बनाए थे. दूसरी ओर, यश धूल के जुझारू नाबाद शतक के बावजूद दिल्ली की टीम रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 264 रन बनाकर संघर्ष कर रही है.

दिल्ली पहली पारी में तमिलनाडु से 410 रन पीछे है
दिल्ली पहली पारी में अब भी तमिलनाडु से 410 रन पीछे है और उसके सिर्फ दो विकेट बचे है. तमिलनाडु के छह विकेट पर 674 रन के जवाब में दिल्ली ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 43 रन से किया. एक छोर से विकेटों के पतन के बीच धुल 189 गेंद में 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. धूल के अलावा विकेटकीपर प्रणव राजवंशी ने 40 रन बनाए जबकि सनत सांगवान (36) और हर्ष त्यागी (35) ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की.

Tags: Ranji Trophy, Rinku Singh

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें