back to top
जिलापटनासैमसंग, वनप्लस समेत इन पांच पावरफुल फोन पर बड़ा डिस्काउंट, देखें लिस्ट...

सैमसंग, वनप्लस समेत इन पांच पावरफुल फोन पर बड़ा डिस्काउंट, देखें लिस्ट amazon great indian festival sale samsung oneplus smartphone deals under rs 26k, गैजेट्स न्यूज़

Amazon Great Indian Festival Sale लाइव है और यहां हम आपको पांच ऐसे 5G फोन बता रहे हैं, जो हैवी रैम, पावरफुल प्रोसेसर, दमदार कैमरा और बैटरी सेटअप के साथ आते है। लिस्ट में ऑनर, सैमसंग, वनप्लस जैसे ब्रांड्स भी हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 10:27 AM
Share

पावरफुल और हैवी फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन खरीदना है लेकिन बड़े डिस्काउंट के साथ तो Amazon Great Indian Festival Sale में आपको अपनी फेवरेट डील मिल सकती है। सेल में कई ब्रांडेड फोन सस्ते दाम में मिल रहे हैं। यहां हम आपको पांच ऐसे 5G फोन बता रहे हैं, जो हैवी रैम, पावरफुल प्रोसेसर, दमदार कैमरा और बैटरी सेटअप के साथ आते है। लिस्ट में ऑनर, सैमसंग, वनप्लस जैसे ब्रांड्स भी हैं। लिस्ट में शामिल सभी फोन्स ऑफर के बाद 26 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं। देखें लिस्ट…

HONOR 200 5G

सेल में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला यह ऑनर फोन 24,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में डुअल OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और सेल्फी के लिए भी 50 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में कई AI फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200mAh बैटरी है। फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा।

Realme GT 6T 5G

सेल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला यह रियलमी फोन ऑफर्स के बाद 25,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। कंपनी का कहना है कि यह 6000 निट्स ब्राइटनेस वाला दुनिया का पहला फोन है। फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और सेल्फी के लिए भी 32 मेगापिक्सेल कैमरा है। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh बैटरी है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है।

OnePlus Nord 4 5G

सेल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला यह वनप्लस फोन ऑफर्स के बाद 25,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। फोन में 6.74 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और सेल्फी के लिए भी 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फोन केवल 28 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें ढेर सारे AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है।

ये भी पढ़े:Amazon Sale: 10 हजार से कम में मिल रहे ये आठ 5G फोन, सभी में 50MP कैमरा; लिस्ट

Samsung Galaxy A35 5G

सेल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला यह वनप्लस फोन ऑफर्स के बाद 25,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। फोन में 6.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और सेल्फी के लिए भी 13 मेगापिक्सेल कैमरा है। इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फोन सिंगल चार्ज में 83 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम प्रदान करता है। यह फोन एक्सीनस 1380 प्रोसेसर के साथ आता है।

ये भी पढ़े:फ्लिपकार्ट सेल की जबर्दस्त डील, आधी से कम कीमत में Pixel 8 का 256GB मॉडल

Redmi Note 13 Pro+

सेल में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला यह रेडमी फोन ऑफर्स के बाद 24,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। फोन में 6.67 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में डुअल OIS के साथ 200 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और सेल्फी के लिए भी 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का पहला फोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के बॉक्स में 120W चार्जर मिलेगा।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें