back to top
जिलापटनारोडरेज में 2 भाइयों को सरेआम चाकू से गोदा, 1 की मौत;...

रोडरेज में 2 भाइयों को सरेआम चाकू से गोदा, 1 की मौत; CCTV में कैद हुई वारदात; देखें VIDEO, एनसीआर न्यूज़

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में दशहरा पर मेला देखने जा रहे दो भाइयों पर रोडरेज की घटना में सरेआम चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने का एक वीडियो अब सामने आया है। इस हमले एक भाई की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे भाई को भी कई जगह चोटें आई थीं।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। रजनीश पांडेयMon, 14 Oct 2024 07:40 AM
Share

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में दशहरा पर मेला देखने जा रहे दो भाइयों पर रोडरेज की घटना में सरेआम चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने का एक वीडियो अब सामने आया है। इस हमले एक भाई की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे भाई को भी कई जगह चोटें आई थीं। भरे बाजार में हुई चाकूबाजी की यह वारदात घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

जानकारी के अनसुार, वारदात के बाद घायल हिमांशु अपने भाई अंकुर को ई-रिक्शा से अस्पताल ले गया था, जहां इलाज के दौरान अंकुर की मौत हो गई। हिमांशु को अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

अंकुर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव डिंडू खेड़ा का रहने वाला था। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ प्रताप नगर के बी-ब्लॉक में रह रहा था। उसके परिवार में पिता कृष्ण पाल, मां सुनीता, एक बहन और भाई हिमांशु है।

अंकुर, गाजियाबाद से आईटीआई कर रहा था। हाल में ही उसकी नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी लगी थी। शनिवार को ड्यूटी से आने के बाद देर शाम वह अपने भाई हिमांशु के साथ दशहरा मेला देखने के लिए घर से निकला था। जैसे ही दोनों सबोली मेन रोड पर पहुंचे तभी एक बाइक पर सवार तीन लड़के वहां आए जो भीड़ में तेजी से बाइक चला रहे थे। उनकी बाइक जब अंकुर और हिमांशु के बगल से तेजी से गुजरी तो दोनों भाई उससे टकराने से बाल-बाल बच गए। दोनों भाइयों ने बाइक सवारों को धीरे चलाने की नसीहत दी तो गुस्साए आरोपियों ने भरे बाजार में दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

दशहरे के मेले में एकत्रित भीड़ तमाशबीन बनी रही

वारदात के बाद घायल हिमांशु अपने भाई अंकुर को ई रिक्शा में लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिमांशु को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हमलावरों ने अंकुर की छाती, पेट और जांघ पर चाकू से कई वार किए थे। हिमांशु की गर्दन और जांघ पर चाकू से हमले के निशान हैं। वारदात के दौरान घटनास्थल पर एकत्रित भीड़ तमाशबीन बनी रही। किसी ने भी उन दोनों भाइयों को बचाने की कोशिश नहीं की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें