करवाचौथ का दिन ना सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह पति के लिए पत्नी का प्यार और समर्पण के रूप में भी देखा जाता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। दिन भर निर्जला व्रत रखने के बाद रात में चांद निकलने पर महिलाएं अपने पति का चेहरा देखकर ही व्रत खोलती हैं और कुछ खाती है। इस खास मौके पर आप अपनी पत्नी को स्पेशल विश भेज सकते हैं। देखिए, करवाचौथ पर पत्नी के लिए बेस्ट मैसेज-
आज फिर आया है मौसम प्यार का
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का!
हैपी करवाचौथ
सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
इस धरती पर पति-पत्नी बन आएंगे।
हैपी करवाचौथ
नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
हमारे जीवन में प्यार की रागिनी !
हैपी करवाचौथ
खुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आजाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
हैपी करवाचौथ
बात अगर मोहब्बत की है
तो जज्बा बराबरी का होगा
जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से
तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा।
हैपी करवाचौथ
जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,
ऐसे प्रिय पत्नी को
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
हैपी करवाचौथ
आप मुझे मिले सच्चे प्यार की तरह,
आपका साथ है संसार की तरह,
यूं ही बना रहे हमारा रिश्ता एक खूबसूरत अहसास की तरह।
हैपी करवाचौथ
आपकी मेहंदी का रंग हो गहरा,
आपका सुहाग रहे सदा आबाद,
इस पर्व पर बढ़े आपके घर में खुशियों की तादाद।
हैपी करवाचौथ
चांद की रोशनी से मेरा जीवन यूं ही हमेशा रहे रोशन,
हमारे रिश्ते में प्यार और विश्वास हमेशा रहे बरकरार।
हैपी करवाचौथ