back to top
जिलापटनारील्‍स बनाने की क्रेजी थीं 3 बच्‍चों की मम्‍मी, करवा चौथ पर...

रील्‍स बनाने की क्रेजी थीं 3 बच्‍चों की मम्‍मी, करवा चौथ पर उठाया ऐसा कदम, कोई सोच भी नहीं सकता

अवनीश कुमार सिंह
मोतिहारी.
मोतिहारी के थाना हरसिद्धि इलाके में यूट्यूब पर रील्स बनाते-बनाते 3 बच्‍चों की मां को एक शादीशुदा दो बच्चे के पिता से प्यार हो गया. प्यार के पागल दोनों प्रेमी अपने-अपने घर छोड़कर फरार हो गए हैं. इस मामले में फरार महिला के पिता ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है. इसमें पहाड़पुर थाना के मलदहिया गांव के अजीत कुमार, शंभू प्रसाद सहित तीन लोगों को नामजद किया है. बताया जाता है कि फरार महिला की शादी पंचायत के एक टोला में हुई थी. महिला अपने मैके से फरार हुई है. इस मामले को लेकर इलाके में तमाम चर्चाएं हो रही हैं. महिला के पिता ने बताया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है; जबकि नामजद रिपोर्ट कराई गई है.

गांव के लोगों ने बताया कि यह महिला यूट्यूब और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी, रील्‍स बनाने और उन्‍हें वायरल करने को लेकर क्रेजी थी. वह यूट्यूब पर रील बनाकर चर्चित होना चाहती थी. इसी दौरान उसकी अजित से नजदीकियां बढ़ीं, जो प्यार में बदल गयी. इधर फरार महिला के पिता ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद भी पुलिस बेटी को तलाशने का प्रयास नहीं कर रही है. फरार महिला की प्रेम कहानी इलाके में चर्चा का विषय है. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर बताया कि सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट्स और दूसरों से आगे निकले के चक्‍कर में लोग हदें पार कर रहे हैं. इन दोनों प्रेमियों के कारण दो परिवार परेशान हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bhiwani News: दिवाली का पेंट है साहब! डिब्‍बे को खोलते ही मिला ऐसा कुछ, दंग रह गई पुलिस

ससुराल में नहीं, बच्‍चों के साथ मायके में रह रही थी महिला
रील के क्रेज के कारण गांव की औरतें भी सोशल मीडिया में एक्टिव दिख रही है. रील्स और फेमस होने के चक्‍कर में उनका ध्‍यान सामाजिक मर्यादा पर नहीं होता है. गांव के लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि फरार महिला की पंचायत में ही एक टोले में शादी हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं. वह अपने बच्चों को लेकर मायके आ गई थी. ससुराल में उसका मन नहीं था, इसलिए वह मायके में ही काफी दिन से रह रही थी. ग्रामीण अच्छेलाल प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया रील्‍स के कारण महिला गलत वीडियो बनाती थी. लोगों को अपने वीडियो पर कमेंट करने, लाइक करने को कहती थी. इससे गांव के अन्‍य लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: अनोखे अंदाज में मनाया करवा चौथ, इस कपल का वीडियो हो गया वायरल, उसके बाद जो हुआ…

झूठे लाइक-शेयर, लाइमलाइट के चक्कर में परिवार टूट रहे
वहीं, मोतिहारी की समाज सेवी मनोचिकित्सक डॉ हेना चंदा ने कहा कि यह घटना चौंका देने वाली है. यूट्यूब और सोशल मीडिया के प्रति लगाव काफी खतरनाक हो सकता है. युवा और खासकर महिलाओं में सोशल मीडिया के प्रति लगाव ज्यादा बढ़ गया है. झूठे लाइक-शेयर, लाइमलाइट के चक्कर में परिवार के साथ-साथ समाज भी टूट रहा है. लोग रिश्तों की कद्र नहीं कर रहे हैं. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार अपहरण का मामला दर्ज किया गया है और युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

Tags: Bihar News, Bihar news today, Love affair, Love Story, Motihari news, Social media, Social media post, Social Media Viral

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें