back to top
जिलापटनाक्या शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे? रोहित शर्मा ने फिटनेस पर...

क्या शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे? रोहित शर्मा ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, पंत को लेकर सावधान

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित ब्रिगेड 1-0 से पिछड़ गई है। भारत को रविवार को बेंगलुरु में 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे के मैदान पर खेला जाना है। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में हार के बाद स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया। गिल गर्दन में जकड़न के कारण बेंगलुरु टेस्ट में नहीं खेले थे। रोहित ने साथ ही विकेटकीपर ऋषभ पंत की चोट के बारे में बात की।

रोहित ने बेंगलुरु टेस्ट गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”गिल इस समय ठीक महसूस कर रहे हैं।” हालांकि, गिल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? कप्तान ने फिलहाल क्लियर नहीं किया। उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा। गिल पहले टेस्ट के दौरान नेट्स में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आए। उन्होंने अभ्यास के समय ‘रफ्तार के सौदागार’ मयंक यादव की धारदार गेंदों का सामना किया। वहीं, रोहित ने बताया कि पंत को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।

पंत बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा की गेंद को पकड़ने के चक्कर में चोटिल हो गए थे। पंत के घुटने में चोट लगी, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वह तीसरे दिन मैदान से बाहर रहे थे। हालांकि, पंत ने मैच के चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 105 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 99 रन की पारी खेली। उन्होंने सरफराज खान (150) के साथ चौथे विकेट के लिए 177 रन की दमदार साझेदारी की, जिससे भारत दूसरी पारी में 462 का स्कोर बनाने में सफल रहा था।

कप्तान ने कहा, ”उसके (पंत) पैर का बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ था। हमें बस थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। जब वह बल्लेबाजी कर रहा था, तब भी वह आराम से नहीं दौड़ रहा था। हमें बस अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि उनके घुटने पर एक बड़ी सर्जरी हुई है।” बता दें कि पंत का दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। वह करीब डेढ़ साल तक क्रिकेट से दूर रहे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। पंत ने सितंबर में टेस्ट क्रिकेट में कमबैक किया।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
28.5 ° C
28.5 °
28.5 °
77 %
5.3kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें