पटना. बिहार के बाहूबली एमपी पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 24 घंटे में खत्म करने का दावा किया था. उन्होंने कहा था ” कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.” दरअसल, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. सिद्दीकी ही हत्या के बाद पप्पू यादव काफी गुस्से में थे और उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई समेत पूरे गैंग को खत्म करने की बात कह दी थी. उनका यह बयान काफी चर्चाओं में रहा था. वहीं जब बीते दिन शनिवार को मीडिया ने पप्पू यादव से लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल किया तो नाम सुनते ही वो भड़क गए.
दरअसल, शनिवार को पटना में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों ने पप्पू यादव से पूछा ”पप्पू यादव जी आपने लॉरेंस बिश्नोई को…” बिश्नोई का नाम सुनते ही पप्पू यादव मीडिया कर्मियों पर भड़क गए. गुस्से में बोले ”ना ना ना ना मैंने पहले ही मना किया था आप लोगों से कह दिया था कि आप लोग बिश्नोई के संबंधित कोई सवाल नहीं पूछेंगे मुझे लॉरेंस बिश्नोई पर कुछ नहीं कहना है.” पप्पू यादव मीडिया के कैमरे के सामने काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने पत्रकारों से कहा मैंने सीधा कह दिया था आप ज्यादा तेज मत बनिए. उन्होंने मीडिया से काफी बाते कहीं पर बिश्नोई के सवाल पर कुछ नहीं बोला.
बीते कुछ दिन पहले मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी. जिसके बाद सांसद पप्पू यादव ने 13 अक्टूबर को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा था कि, “एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.” लेकिन अब लॉरेंस के सवाल पर पप्पू यादव को पलटते देख लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर उनके मजे ले रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 18:46 IST