back to top
जिलापटनाHappy Karwa Chauth 2024 Wishes Messages Quotes in Hindi to share with...

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Messages Quotes in Hindi to share with husband family and friends Happy Karwa Chauth: जो मेरी हर मुस्कान की वजह…करवाचौथ पर एक दूसरे को भेजें ये लेटेस्ट बधाई संदेश, रिलेशनशिप टिप्स

सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ सबसे खास व्रत में से एक है। इस साल ये व्रत 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद को अर्घ्य देकर पानी पीती हैं और व्रत खोलती हैं। इस मौके पर एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजे जाते हैं। यहां से चुनें बेस्ट मैसेज-

1) चांद की चमक के साथ

सांसों की महक के साथ

श्रद्धा की रात लिए

विश्वास की सौगात लिए

पति की मंगल कामना लिए

आई है यह खास रात।

हैपी करवा चौथ

2) करवा चौथ का ये त्योहार

आये और लाये खुशियां हजार

यही है दुआ हमारी

हम हर बार मनाये ये त्योहार

सलामत रहे

आप और आपका परिवार।

हैपी करवा चौथ

3) माथे की बिंदिया चमकती रहे

हाथों में चूड़िया खनकती रहे

पैरों की पायल झनकती रहे

पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

4) आज फिर आया है मौसम प्यार का,

ना जाने कब होगा दीदार चांद का,

पिया मिलन की रात है ऐसी आई ,

आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

पति को भेजने के लिए करवाचौथ विशेज

5) जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,

जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,

ऐसे प्रिय पतिदेव को

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

6) सातों जन्म में आप हम

हर पल साथ निभाएगें

सुख ही नही दुःख की घड़ी में

पति-पत्नी बन आएंगे।

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

7) व्रत रखा है मैंने

बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ

हो लंबी उम्र तुम्हारी

हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ!

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

8) हर जीवन में आपका संग मिले

इसी जोड़े में हर जीवन मिले

कोई और तमन्ना ना हो मेरी

जब भी याद करूं तुम्हें

आप हमेशा मेरे पास मिले।

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

9) जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना,

आप हमसे कभी रूठें ना,

हर जन्म में एक-दूजे का साथ निभाएंगे

हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगे।

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

10) आए तो संग लाए खुशियां हजार,

हर साल मनाएं हम करवा चौथ का त्योहार,

भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ

दे जाए तुम्हें उम्र हजार साल।

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें