नई दिल्ली. न्यूजीलैंड टीम ने रविवार (20 अक्टूबर) को पहले टेस्ट में भारत को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, लेकिन अब उन्हें 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाले दूसरे मैच की तैयारी करनी होगी. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने अपनी टीम को याद दिलाया कि पहला मैच जीतने के बाद जश्न के बीच दूसरे टेस्ट से अपना ध्यान ना भटकने दें. क्योंकि भारत के पास जवाबी हमला करने की ताकत है.
लैथम ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि 36 साल बाद हमने यहां जीत हासिल की है. इस स्थिति में होना वास्तव में एक विशेष एहसास है. यह इस टीम के लिए गर्व का पल है और हम इसका जश्न मनाएंगे. हम निश्चित रूप से जानते हैं कि यह भारत के खिलाफ (दूसरे टेस्ट में) एक चुनौती होगी. जिनके पास जाहिर तौर पर पूरी वापसी की दमदार क्षमता है.
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कल शाम हमने नई गेंद के साथ जो काम किया वह अच्छा था. मुझे लगता है कि साउदी, हेनरी और विलियम ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और कामयाब रहे. हम निश्चित तौर पर जानते थे कि भारत मैच में वापसी करेगा और खुश हूं कि हमें जीत के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य का पीछा नहीं करना था. जब टिम और रचिन क्रीज पर थे तब मैच थोड़ा संतुलित था.”
विलियमसन के बारे में कहा लैथम ने कहा, ‘‘ मुझे यकीन है कि ये बातचीत अगले 24-48 घंटों में होगी, मुझे लगता है कि केन जैसी क्षमता वाला दिग्गज खिलाड़ी का होना बहुत अच्छा होगा. मुझे लगता है कि टीम के नजरिए से चयन संबंधी सिरदर्द हमेशा एक बड़ी बात होती है. उम्मीद है कि वह सही होंगे. मैं अभी तक उसकी वापसी पर शत प्रतिशत निश्चित नहीं हूं, लेकिन उम्मीद है कि वह ऐसा कर सकते हैं.”
Tags: India vs new zealand, Tom Latham
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 18:36 IST