back to top
जिलापटनाJio के सस्ते एंटरटेनमेंट प्लान्स ने कराई मौज, 175 रुपये में 10...

Jio के सस्ते एंटरटेनमेंट प्लान्स ने कराई मौज, 175 रुपये में 10 OTT ऐप का मजा, ये तीन हैं बेस्ट

यहां हम आपको कम कीमत में आने वाले जियो के तीन धांसू एंटरटेनमेंट प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। 175 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इन प्लान में आपको खूब सारे ओटीटी ऐप्स के ऐक्सेस के साथ डेटा भी मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 03:27 AM
Share

किफायती दाम में फुल एंटरटेनमेंट देने वाले प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो जियो के पोर्टफोलियो में आपके लिए कुछ जबर्दस्त ऑप्शन मौजूद हैं। हम बात कर रहे हैं, जियो एंटरटेनमेंट प्लान्स की। कंपनी यूजर्स को बेस्ट एंटरटेनमेंट प्लान ऑफर कर रही है, जिनमें कुछ बेहद सस्ते भी हैं। यहां हम आपको कम कीमत में आने वाले जियो के तीन धांसू एंटरटेनमेंट प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। 175 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इन प्लान में आपको खूब सारे ओटीटी ऐप्स के ऐक्सेस के साथ डेटा भी मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।

175 रुपये और 448 रुपये वाला प्लान
ये एंटरटेनमेंट प्लान जियो टीवी प्रीमियम प्लान्स की कैटिगरी में आते हैं। 175 रुपये वाला प्लान एक डेटा पैक है। इसमें कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए इसमें आपको 10जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा प्रीमियम समेत 10 ओटीटी ऐप्स के साथ आता है। कंपनी के 448 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन इंटरनेट यूज करने के लिए 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। यह प्लान सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा समेत 12 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देता है।

1029 रुपये वाले प्लान में अमेजन प्राइम लाइट फ्री
कंपनी का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। इस प्लान में आपको अमेजन प्राइम लाइट, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।

949 रुपये वाले प्लान में तीन महीने हॉटस्टार फ्री
जियो का 949 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए आपको रोज 2जीबी डेटा ऑफर करेगी। यह प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करता है। प्लान में आपको रोज 100 फ्री एसएमएस और देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। कंपनी का यह प्लान तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस देता है। इसके अलावा आपको इस प्लान में जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

ये भी पढ़े:सैमसंग फोन्स पर बंपर दिवाली सेल, ₹12500 तक कम हुई कीमत, सबसे सस्ता 6499 का

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
57 %
4.7kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें