back to top
जिलापटनाOppo इन फोन के दे रहा 120W का चार्जर, जिससे एक साथ...

Oppo इन फोन के दे रहा 120W का चार्जर, जिससे एक साथ चार्ज होंगे 2 डिवाइस

Oppo जल्द Find X8 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस फोन के साथ एक खास 120W अडाप्टर देने वाली है जो एक साथ दो डिवाइस चार्ज को चार्ज कर सकेगा।इस चार्जर का यूज लैपटॉप को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 05:55 AM
Share

Oppo जल्द Find X8 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो फोन पेश कर रही है जिसमें Oppo Find X8 और X8 Pro शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन प्री-रिजर्वेशन के लिए ओप्पो चाइना की साइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। अब खबर है कि कंपनी इस फोन के साथ एक खास 120W अडाप्टर देने वाली है जो एक साथ दो डिवाइस चार्ज को चार्ज कर सकेगा।

इसके साथ ही इस चार्जर का यूज लैपटॉप को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है। यानी की आपको एक्सेसरीज़ के रूप में दूसरा एडॉप्टर खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। पावर एडॉप्टर ओप्पो की लेटेस्ट गैलियम नाइट्राइड तकनीक पर आधारित है। आउटपुट कॉन्फ़िगरेशन के लिए, एडॉप्टर टाइप-सी और टाइप-ए पोर्ट के साथ आता है और दो डिवाइसों को एक साथ चार्ज करने के लिए 80W + 45W आउटपुट प्रदान कर सकता है। टाइप-सी पोर्ट 80W चार्जिंग स्पीड प्रदान करने की पूरी संभावना है।

फोन के साथ पावर बैंक और मैग्नेटिक पावर बैंक भी लॉन्च होंगे

कंपनी फाइंड X8 सीरीज के साथ 24 अक्टूबर को 80W फास्ट चार्जिंग पावर बैंक और एक मैग्नेटिक पावर बैंक भी लॉन्च करेगी। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का मकसद मैग्नेटिक एक्सेसरीज का एक इकोसिस्टम बनना है।

OPPO Find X8 सीरीज फोन के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो फाइंड X8 में 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच की फ्लैट AMOLED स्क्रीन होने की अफवाह है, जबकि प्रो मॉडल में 6.78-इंच 2K माइक्रो-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलने की संभावना है। फाइंड एक्स8 सीरीज़ बिल्कुल नए मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 एसओसी प्रोसेसर के साथ आएगी।

ओप्पो फोन में 50MP का मुख्य सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x और 10x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सहित ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। दोनों फोन 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें