back to top
जिलापटनाjssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे झारखंड सीजीएल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, करियर...

jssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे झारखंड सीजीएल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, करियर न्यूज़

JSSC CGL Result : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जारी करेगा। जेएसएससी सीजीएल प्रश्न पत्र में 21 प्रश्न गलत होने के चलते इन्हें रद्द कर दिया गया है। सभी अभ्यर्थियों को इनके पूरे अंक मिलेंगे। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 21 व 22 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के लिए छह लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। यह परीक्षा सिर्फ एक चरण में हो रही है।

अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट उनके प्राप्तांक के नॉर्मलाइज्ड अंक के आधार पर तैयार की जाएगी। रिजल्ट के बाद उन्हें नॉर्मलाइज्ड अंक ही दिया जाएंगे। पेपर-1 भाषा ज्ञान का था जो कि सिर्फ क्वालिफाइंग था। इसमें हिन्दी व अंग्रेजी भाषा ज्ञान के अंक जोड़कर कुल 30 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। इसमें प्राप्त अंक फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे।

अन्य दो पेपरों चिन्हित जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा एवं सामान्य ज्ञान में न्यूनतम 30 फीसदी अंक पाना अनिवार्य है। इन्हों दोनों पेपरों के प्राप्तांक के योगफल के आधार पर सामान्य मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और मेधा-सह-विकल्प के आधार पर कोटिवार रिक्त पदों की संख्या के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन

किया जाएगा। मेरिट में अंक समान रहने पर मेधा का निर्धारण उम्मीदवारों की जन्म तिथि के आधार पर किया जाएगा । जिनकी उम्र ज्यादा होगी, उन्हे अपेक्षाकृत ऊपर स्थान मिलेगा।

वैकेंसी का ब्योरा

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी- 863

कनीय सचिवालय सहायक- 335

श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी- 182

प्लानिंग असिस्टेंट – 05

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी- 195

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252

अंचल निरीक्षक- 185

बैकलॉग पद

कनीय सचिवालय सहायक 08

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें