back to top
जिलापटनाmarua plant ayurvedic health benefits protect against viruses mosquitoes SA

marua plant ayurvedic health benefits protect against viruses mosquitoes SA

अमित कुमार/ समस्तीपुर: मरुआ का पौधा एक साधारण पौधा नहीं है. यह औषधीय गुणों से भरपूर है. इसके पत्ते न केवल शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याओं में मददगार होते हैं, बल्कि मच्छरों को भी दूर रखने में प्रभावी हैं. यदि आप मरुआ के पत्तों का वास शरीर पर करते हैं, तो यह शरीर में मौजूद वायरस को समाप्त करने में मदद कर सकता है. यह पौधा प्राकृतिक उपचारों में अपनी जगह बनाता है और आयुर्वेद में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. इसके नियमित उपयोग से स्वास्थ्य में सुधार की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इस प्रकार, मरुआ का पौधा न केवल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह आपको वायरस और मच्छरों से भी बचाता है. इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करके आप एक स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जी सकते हैं.

क्या कहते हैं आयुर्वेदाचार्य?
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी और पिछले 20 वर्षों से आयुर्वेद के क्षेत्र में कार्यरत आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर बालेश्वर शर्मा ने लोकल 18 से बात की. आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर बालेश्वर शर्मा  के अनुसार, मरुआ का फूल और पत्ते साधारण नहीं, बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर हैं. डॉक्टर शर्मा ने बताया कि यह पौधा शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक है.

न गोली-ना टॉनिक, बस खा लें यह जंगली पत्ता, फुर से उड़ जाएगी खांसी, जड़ से खत्म हो जाएंगी स्किन प्रॉब्लम्स!

मरुआ के पत्ते मच्छरों को भी दूर रखते हैं
इसके पत्तों का वाष्प शरीर पर लगाने से शरीर में उपस्थित वायरस बाहर निकल जाते हैं. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि मरुआ के पत्ते मच्छरों को भी दूर रखते हैं. डॉक्टर शर्मा ने इसे तुलसी के पत्तों के समान गुणकारी बताया और कहा कि यह सेहत के लिए अत्यंत फायदेमंद है. उनका कहना है कि इस पौधे का नियमित उपयोग स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपने घर पर तुलसी का पौधा लगाते हैं इस तरह से मरवा का भी पौधा लोग लगावे तो उनके लिए काफी लाभदायक हो सकता है.

Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news, Special Project

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें