back to top
जिलापटनाIndian Car and Bikes Export Financial Year More than 25 lakh Units...

Indian Car and Bikes Export Financial Year More than 25 lakh Units Automobile Industry

Automobile Exports From India: ऑटो सेक्टर में हर बीते दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है. ऑटोमोबाइल इंड्रस्टी के लिए इस फाइनेंशियल ईयर के बीते 6 महीने काफी शानदार रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस टाइम पीरियड के दौरान ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट में 14 फीसदी इजाफा देखने को मिला है. इसको लेकर सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर (SIAM) ने आंकड़े जारी किए हैं. 

छमाही के दौरान एक्सपोर्ट किए गए इतने वाहन

SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से लेकर सितंबर महीने में कुल 25 लाख 28 हजार 248 यूनिट वाहन एक्सपोर्ट किए गए जोकि एक साल पहले की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा है.

SIAM के अध्यक्ष के मुताबिक, भारत से एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ा है. लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के बाजारों में पिछले कई सालों से अलग-अलग कारणों के चलते मंदी छा गई थी, लेकिन अब वो तेजी से उभर रहे हैं. पिछले कई सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑटोमोबाइल निर्यात में गिरावट थी. 

पिछले फाइनेंशियल ईयर में कुल निर्यात 45 लाख यूनिट्स था जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 47 लाख से ज्यादा था. अब चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) की अवधि में पैसेंजर कारों की शिपमेंट में साल-दर-साल 12 फीसदी का इजाफा आया है. 

किस कंपनी ने किया कितना एक्सपोर्ट? 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की सबसं बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ही सबसे ज्यादा पैसेंजर कारों को एक्सपोर्ट किया है. कंपनी 1 लाख 47 हजार 63 वाहनों के शिपमेंट के साथ टॉप पर बनी हुई है. पिछले साल इसी टाइम पीरियड पर एक्सपोर्ट किए गए वाहनों की यूनिट्स 1 लाख 31 हजार 546 थी.

एक्सपोर्ट के मामले में दूसरे नंबर पर हुंडई मोटर इंडिया है, जिसने 84 हजार 900 कारों को एक्सपोर्ट किया है. पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल-सितंबर अवधि में एक्सपोर्ट किए गए वाहन 86 हजार 105 यूनिट्स थे जोकि तकरीबन 1 फीसदी कम है. 

यह भी पढ़ें:-

बिक्री के मामले में Hero की इस बाइक ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! टॉप-5 में ये नाम शामिल, यहां देखें लिस्ट 

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
28.5 ° C
28.5 °
28.5 °
77 %
5.3kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें