back to top
जिलापटनाबुमराह का कोई बॉलिंग पार्टनर नहीं...पाकिस्तानी दिग्गज ने BGT को लेकर चेताया,...

बुमराह का कोई बॉलिंग पार्टनर नहीं…पाकिस्तानी दिग्गज ने BGT को लेकर चेताया, गंभीर को दी सलाह

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर अन्य भारतीय बॉलर बेंगलुरु में ज्यादा असरदार नजर नहीं आए। भारत को न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भिड़ना है। भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने बीजीटी को लेकर टीम इंडिया को चेताया है। उन्होंने कहा कि बुमराह का कोई बॉलिंग पार्टनर नहीं है, जिससे ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल खड़ी हो सकती है। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर को एक सलाह दी है।

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”बेंगलुर टेस्ट में मुझे एक सबसे बड़ी प्रॉब्लम नजर आई। बुमराह का पार्टनरशिप में कोई बॉलर नहीं है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मोहम्मद शमी का फिट होना बहुत जरूरी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तो स्पिन ट्रैक बनाकर भारत जीत जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारत को तीन मैच जीतना लाजमी है। उसके लिए आपको ऑस्ट्रेलिया में बुमराह का बॉलिंग पार्टनर चाहिए होगा। एक नहीं बल्कि दो। चाहे वह मयंक यादव और शमी हों या फिर मोम्मद सिराज या आकाशदीप।”

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ”क्या बुमराह वर्सेस ऑस्ट्रेलिया होगा? नहीं, आपको दो तेज गेंदबाज और चाहिए होंगे। बैटिंग में भारत के लिए अच्छा संकेत यह है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बेंगलुरु में अर्धशतकीय पारी खेली। सरफराज खान ने 150 रन बनाए, जो उनकी पहली टेस्ट सेंचुरी थी। ऋषभ पंत ने 99 रन बनाए। वह बहुत बेहतरीन प्लेयर है। पंत सातवीं बार नाइंटीज में आउट हुए।”

उन्होंने आगे कहा, ”न्यूजीलैंड को हाल ही में श्रीलंका ने बच्चों की तरह हराया। उस न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन इंडिया को हरा दिया। गौतम गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे दो टेस्ट मैचों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पेस अटैक का प्लान तैयार करना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में उन्हें ज्यादा से ज्यादा तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी। गंभीर को लाजमी इसका प्लान बनाना चाहिए। लगभग वहां 6 तेज गेंदबाज लेकर जाने पड़ेंगे। यह मेरी सोच है।”

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें