वेटगेन की समस्या से राहत पाने के लिए अक्सर लोग वर्कआउट की मदद लेते हैं और आहार में भी कई प्रकार के बदलाव लेकर आते हैं। पाचनतंत्र को मज़बूती प्रदान करने के लिए अक्सर अजवाइन को पानी में उबालकर या फिर नमक के साथ मिलाकर खाने की सलाह दी जाती है। सदियों से एसिडिटी से राहत के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली अजवाइन से और भी कई फायदे मिलते है। अजवाइन हनी टी में मौजूद कंपाउड से शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी को दूर करने के लिए कारगर उपाय है। जानते हैं अजवाइन हनी टी बनाने की विधि और इससे वेटलॉस में मिलने वाले फायदे (Ajwain-honey tea to burn belly fat) ।चलिए अजवाइन के गुणों के आधार पर इसके फायदे समझने का प्रयास करते हैं। इस बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए हेल्थशॉट्स के इस लिंक पर क्लिक करें। पेट की जिद्दी चर्बी अजवाइन हनी टी से करें कम, नोट कीजिए इसकी रेसिपी और फायदे
TRENDING NOW