बेगूसराय : अपने राज्य में अब किसान परंपरागत खेती से आगे बढ़कर बागवानी फसलों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. क्योंकि फलों की बागवानी से किसानों को अच्छी आय प्राप्त हो रही है. फलों की बागबानी में आज हम लोकल 18 पर आपको नींबू की खेती करें किसानों से मुलाकात करवाते हैं. ये किसान पहले राजनीतिक कार्यक्रमों में अपना किस्मत आजमाते थे अब बागवानी में किस्मत आजमा कर मालामाल हो गए हैं. ये हैं बेगूसराय जिले के डंडारी प्रखंड के हुआ किसान रौशन कुमार झा. इन्होंने बताया राजनीतिक कार्यक्रमों में जानें के दौरान किसान सलाहकार से मिले आइडिया के बाद नींबू की बागवानी शुरू किया था. पिछले 2 सालों से हर सीजन में एक लाख से ज्यादा की कमाई का तरीका सीखिए.
नींबू के लिए यह है जलवायु और तापमान
बेगूसराय का जलवायु नींबू की फसल के लिए अनुकूल माना जाता है.यहां का तापमान 20°डिग्री सेंटीग्रेड से 25 डिग्री सेंटीग्रेड, तो वहीं वर्षा 75 सेंटीमीटर से 200 सेंटीमीटर तक सही रहती है. वहीं, नींबू की यह फसल दोमट मिट्टी में अच्छी होती है.
पाकिस्तानी वैरायटी के नींबू की कर रहे हैं खेती
किसान रोशन कुमार झा को नींबू के खेती की पूरी जानकारी देने वाले किसान सलाहकार अनीश कुमार ने बताया कुंभ कास्ट यानी पाकिस्तानी वैरायटी का नींबू है. इन्होंने बताया पंजाब की एक निजी कंपनी के द्वारा नींबू का बीज उपलब्ध कराया था एक पौधे की कीमत ₹200 पड़ा. आगे फलन आने के समय यानी डेढ़ साल तक में तकरीबन एक पौधा की कीमत पर लागत खर्च ₹500 हो गया. फिर फलन शुरू हो गया.
13.5 कट्ठा से 4 महीने में एक लाख से ज्यादा की आमदनी
किसान रोशन कुमार झा ने आगे बताया मैं हाफ एकड़ में नींबू की खेती कर रहा हूं. डेढ़ साल बाद जब फलन आना शुरू हुआ तो हर सीजन में नींबू के पौधों में नींबू की संख्या बढ़ती जाती है. फिलहाल एक पौधे में ढाई सौ से 300 नींबू आ रहे हैं. बाजार में एक नींबू की कीमत ₹5 से ₹ 7 तक है. इन्होंने बताया बिक्री का कोई टेंशन नहीं होता है. साल में तीन से बार फलन आती है. फिलहाल हाफ एकड़ से सालाना 3 लाख से ज्यादा की आमदनी हो रही है. इतना ही नहीं हर साल ₹10,0000 ज्यादा की आमदनी होते जाएगी क्योंकि फलन ज्यादा होता जाता है.
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 22:38 IST