वॉट्सऐप वीडियो कॉल के लिए नया फीचर लाया है। यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर करेगा। कॉल इफेक्ट्स फीचर कॉल्स के दौरान खुद से फिल्टर न अप्लाई करे, इसके लिए कंपनी एक नया ऑप्शन दे रही है। अभी यह केवल बीटा वर्जन में आया है।
वॉट्सऐप (WhatsApp) ने कुछ हफ्तों पहले कॉल इफेक्ट्स और फिल्टर्स के लिए AR फीचर रोलआउट करना शुरू किया था। यह फीचर यूजर्स के वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को डाइनैमिक फेशियल फिल्टर जैसे स्किन स्मूदनिंग और लो-लाइट मोड के जरिए बेहतर बनाता है। अब कंपनी इस फीचर को थोड़ा और बेहतर बनाने के मूड में दिख रही है, ताकि यूजर्स को कस्टमाइजेशन के और ऑप्शन दिए जा सकें। इसके लिए कंपनी एक नया प्राइवेसी फीचर रोलआउट कर रही है, जिससे कॉल्स के दौरान फिल्टर को जेस्चर और मूवमेंट के अनुसार ऑटोमैटिकली अप्लाई होने से रोका जा सकेगा। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.22.10 में देखा है।
WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि कंपनी बीटा टेस्टर्स को एक नया प्राइवेसी फीचर दे रही है, जिससे वे कैमरा और वीडियो कॉल्स के लिए इफेक्ट को मैनेज कर सकेंगे। यह नया ऑप्शन प्राइवेसी सेटिंग्स में मौजूद है। इसे इनेबल करने पर आप कैमरा और वीडियो कॉल्स में इफेक्ट्स, फिल्टर और बैकग्राउंड अप्लाई कर सकेंगे। इनमें कुछ ऐसे इफेक्ट भी हैं, जो यूजर के फेशियल एक्सप्रेशन, हैंड जेस्चर और मूवमेंट के अनुसार रिस्पॉन्ड करेंगे। इससे यूजर को वॉट्सऐप का शानदार पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा।
जल्द रोलआउट होगा स्टेबल वर्जन
इस फीचर को टॉगल से ऑन और ऑफ किया जा सकेगा। प्रोफेश्नल और स्टैंडर्ड अपीयरेंस के लिए इस फीचर को डिसेबल भी किया जा सकता है। खास बात है कि यूजर कॉल के दौरान भी इस फीचर को कैमरा इंटरफेस से डिसेबल कर सकेंगे। वहीं, अगर आप इफेक्ट्स बटन को हाइड करने का पर्मानेंट उपाय चाहते हैं, तो आपको प्राइवेसी सेटिंग्स में इसका ऑप्शन मिल जाएगा। ऐसा करने से वीडियो कॉल्स के दौरान इफेक्ट्स ऑटोमैटिकली अप्लाई नहीं होंगे। वॉट्सऐप का यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आएगा। कंपनी इस फीचर को अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही रोलआउट कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।