नई दिल्ली. हाल ही में ख़त्म हुए महिला वर्ल्ड कप के बाद कई खिलाड़ी मैदान पर नज़र नहीं आएँगी. उसी लिस्ट में एक नाम विकेटकीपर -बल्लेबाज लोर्ना जैक ब्राउन का . स्कॉटलैंड के पहले टी20 विश्व कप में खेलने और जीवन के 18 साल पुराने सपने को पूरा करने के बाद लौर्ना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. पिछले रविवार को शारजाह में इंग्लैंड के खिलाफ़ मुकाबला में उनके करियर का अंतिम मैच था. लोर्ना ने स्कॉटलैंड की सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर के रूप में संन्यास ले लिया .पेशे से पुलिस अधिकारी मैदान के अंदर गेंदबाज़ों के फोड़ने और बाहर अपराधियों को तोड़ने के लिए मशहूर थी. स्कॉटलैंड में वो बैड कॉर्प के नाम से मशहूर थी.
एक पुलिस अधिकारी से क्रिकेटर बनने का यह सफ़र पूरी तरह से संयोगवश था। 2015-16 में फिजिकल एजुकेशन की डिग्री पूरी करने के बाद, जैक-ब्राउन ने अमेरिका में कार्निवल क्रूज़ लाइन्स के लिए नौ महीने काम किया, दो चुनौतीपूर्ण करियरों में सात वर्षों तक संतुलन बनाए रखने के बाद, जैक-ब्राउन ने इस अप्रैल में, स्कॉटलैंड के विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने के तुरंत बाद, इस बात का ऐलान कर दिया था कि वो अपने पेशेवर करियर के एक हिस्से को अलविदा कह देंगी.
2018 में बना लिया था क्रिकेट छोड़ने का मन
एडिनबर्ग में पुलिस अधिकारी के रूप में लोर्ना जैक-ब्राउन की नौकरी ने उन्हें अंधेरे रास्तों पर ले गई थी. 2018 में, अपराधियों के बीच रहते हुए जब मानसिक रूप से बहुत ज़्यादा परेशान हुई तो , तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लगभग संन्यास लेने का मन बना लिया था . डिप्रेशन से बचने के लिए जैक-ब्राउन ने स्कॉटलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट में दाखिला लेकर हालात ठीक करने की कोशश भी की थी. पर कुछ ठीक नही हुआ . एक बार तो लोर्ना की जान पर बन आई थी. कुछ अपराधिक संगठन ने लोर्ना के काम से परेशान होकर उनको को बस आगे फेंक दिया था. लोर्ना का मानना है कि खेलने से उनको सुकून मिलता था इसीलिए अपने आपको मैदान पर भी व्यस्त रखा
क्रिकेट कोच बनेगी या पुलिस आधिकारी
लोर्ना जैक के दिल में क्रिकेट बसता है पर वो फिलहाल पुलिस की नौकरी पर अपना पूरा ध्यान लगाना चाहती है. लोर्ना एक काबिल पुलिस सार्जेंट के तौर पर पुलिस में अपनी पहचान बनाना चाहती है. लोर्ना ने 18 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में स्कॉटलैंड के लिए 8 एकदिवसीय मैच और 56 टी20 मैच खेले.
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 19:35 IST