back to top
जिलापटनाजोस बटलर की वापसी फिर टली, अब ये दिक्कत आई सामने; इंग्लैंड...

जोस बटलर की वापसी फिर टली, अब ये दिक्कत आई सामने; इंग्लैंड ने किया नए कप्तान का ऐलान

इंग्लैंड के धाकड़ क्रिकेटर जोस बटलर की एक बार फिर वापसी टल गई है। इंग्लैंड की वनडे-टी20 टीम के नियमित कप्तान बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, जो 31 अक्टूबर से शुरू होगी। बटलर अब भी अनफिट हैं। उनकी गैर मौजूदगी में ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड वनडे टीम की कमान संभालेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को इसका ऐलान किया। 31 वर्षीय लिविंगस्टोन पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

34 वर्षीय बटलर ने आखिरी इंटरनेशनल मैच जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान खेला था। वह पिछले चार महीनों से पिंडली की चोट से परेशान हैं। बटलर को रिहैबिलिटेशन में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण वह वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड को वनडे सीरीज के बाद 9 नवंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ना है। बटलर के तब तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है।

बटलर के देर से कैरेबियाई दौरे पर इंग्लैंड टीम से जुड़ने की संभावना है। ईसीबी ने बयान में कहा, ”बटलर पिंडली की चोट से पूरी तरह उबरने के बाद वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में शामिल होंगे। वनडे सीरीज में लिविंगस्टोन कप्तान की भूमिका निभाएंगे। अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज माइकल पेपर को टीम में शामिल किया गया है।” बटलर के वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होने की वजह से इंग्लैंड के 14 सदस्यीय स्क्वॉड में अब 13 खिलाड़ी रह गए हैं। ईसीबी ने कहा कि पाकिस्तान में जारी टेस्ट सीरीज के दो खिलाड़ी भी वेस्टइंडीज में इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (वनडे से बाहर), माइकल काइल-पेपर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जाफर चौहान, सैम कुरेन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।

वेस्टइंडीज वर्सेस इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल

वनडे सीरीज

गुरुवार, 31 अक्टूबर: पहला वनडे – सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ

शनिवार, 2 नवंबर: दूसरा वनडे – सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ

बुधवार, 6 नवंबर: तीसरा वनडे – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

शनिवार, 9 नवंबर: पहला T20I – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

रविवार, 10 नवंबर: दूसरा T20I – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

गुरुवार, 14 नवंबर: तीसरा T20I – ब्यूजजोर स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया

शनिवार, 16 नवंबर: चौथा T20I – ब्यूजजोर स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया

रविवार, 17 नवंबर: पांचवां T20I – ब्यूजजोर स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
57 %
4.7kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें