back to top
जिलापटनान्यूजीलैंड से हार में जिस बैटर की कमी खली, उसने एक दिन...

न्यूजीलैंड से हार में जिस बैटर की कमी खली, उसने एक दिन बाद ही ठोका दोहरा शतक, क्या मिलेगा मौका?

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम जब न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन पर सिमटी तब एक बैटर सबसे ज्यादा याद किया गया. भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के पहले दिन 16 अक्टूबर को कुछ वक्त के लिए चेतेश्वर पुजारा सोशल मीडिया पर छाए रहे. ज्यादातर फैंस पुजारा के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे थे और कह रहे थे कि अगर वे टीम इंडिया में होते तो ऐसा बुरा हाल ना होता. पुजारा भारत-न्यूजीलैंड मैच में तो नहीं थे, लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोककर अपने फैंस के भरोसे को कायम रखा.

चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में सोमवार को दोहरा शतक लगाया. दिग्गज बैटर ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 23 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, पुजारा की इस पारी के बावजूद उनकी टीम सौराष्ट्र ना तो यह मैच जीत सकी और ना ही छत्तीसगढ़ पर बढ़त बना सकी. छत्तीसगढ़ ने इस मैच में 7 विकेट पर 578 रन बनाकर पारी घोषित की थी. सौराष्ट्र ने इसके जवाब में मैच खत्म होने तक 8 विकेट पर 478 रन बनाए. इस तरह यह मैच बराबरी पर खत्म हुआ.

सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही नहीं, श्रेयस अय्यर ने भी रणजी ट्रॉफी के अपने मुकाबले में शतक लगाया. उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन बनाए. इसके बावजूद चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की हाल फिलहाल टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है. वजह टीम इंडिया के लिए जिस तीन नंबर पर पुजारा खेलते रहे हैं, उस पर शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसी तरह श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में जब भी मौका मिला तो उन्होंने ज्यादातर 5 या छह नंबर पर बैटिंग की. अब इन नंबरों पर सरफराज खान और केएल राहुल का दावा श्रेयस के मुकाबले ज्यादा मजबूत है. सरफराज ने तो उसी मैच की दूसरी पारी 150 रन बनाए, जिसकी पहली पारी में टीम इंडिया 46 रन पर ढेर हो गई थी.

बता दें कि जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में 46 रन पर सिमटी तो पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल ने पुजारा के खेल को याद किया. सबने कहा कि पुजारा ऐसी स्थिति में अक्सर टीम को संभाल लेते थे. अगर वे इस मैच (बेंगलुरू टेस्ट) में होते तो शायद स्थिति कुछ और हो सकती थी. क्रिकेटफैंस लगभग ऐसे ही पोस्ट सोशल मीडिया पर करते रहे.

Tags: Cheteshwar Pujara, Ranji Trophy, Team india

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
57 %
4.7kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें