नई दिल्ली. टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्राफी में शानदार शतक जड़कर अपनी फॉर्म का सबूत दिया. साथ ही अपनी टीम मुंबई को शानदार जीत दिलाई. मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में महाराष्ट्र को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. मुंबई की यह रणजी ट्रॉफी 2024 में पहली जीत है. उसे अपने पहले मैच में हार का सामना करन पड़ा था.
महाराष्ट्र और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला मुंबई में खेला गया. मुंबई ने मैच की पहली पारी में महराष्ट्र को 126 रन पर ढेर किया. इसके बाद 441 रन का विशाल स्कोर बनाया. इस तरह मुंबई को पहली पारी में 315 रन की बढ़त मिली. मुंबई के यह बढ़त दिलाने में आयुष म्हात्रे (176) श्रेयस अय्यर (142) का अहम योगदान उतरा.
300 से ज्यादा रन से पिछड़ी महाराष्ट्र के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 145 रन की पारी खेली. अंकित बावने ने 101 अैर सचिन दास ने 98 रन बनाए. इन सब की बेहतरीन पारियों के बावजूद महाराष्ट्र की दूसरी पारी 388 पर सिमट गई. इस तरह मुंबई को जीत के लिए 74 रन का लक्ष्य मिला. मुंबई ने एक विकेट पर 75 रन बनाकर यह मैच जीत लिया. पृथ्वी शॉ 39 और विकेटकीपर हार्दिक 21 रन बनाकर नाबाद लौटे.
पुजारा की बेहतरीन पारी
टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक अन्य सुपरस्टार चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए शतकीय पारी खेली. उन्होंने 234 रन की पारी खेली. हालांकि, इस पारी के बावजूद उनकी टीम को जीत नहीं मिली. छत्तीसगढ़ और सौराष्ट्र का यह मुकाबला ड्रॉ रहा. छत्तीसगढ़ ने 7 विकेट पर 578 रन बनाए. सौराष्ट्र ने इसके जवाब में चौथे दिन टीब्रेक तक 8 विकेट पर 478 रन बना लिए थे.
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 16:46 IST