वैसे तो आजकल मार्केट में तरह-तरह की ब्रा मिल रही हैं। लेकिन पैडेड ब्रा का अपना क्रेज है। कुछ लड़कियां तो डेली वियर में भी पैडेड ब्रा ही पहनना पसंद करती हैं। इस तरह की ब्रा आपको अधिकतर लड़कियों की वॉर्डरोब में आसानी से मिल जाएगी। इसे पहनने के बाद किसी भी तरह के आउटफिट में परफेक्ट शेप मिल जाती है। इस ब्रा की खूब खासियत हैं लेकिन एक चीज जो परेशान करने वाली है वह है इसकी केयर। जी हां, अगर इसे सही तरह से न रखा जाए तो ये बहुत जल्दी खराब हो सकती है। यहां हम पैडेड ब्रा धोने का सही तरीका बता रहे हैं। अगर आप इस तरीके को अपनाकर ब्रा वॉश करेंगी तो ये सालों साल खराब नहीं होगी।
क्या है पैडेड ब्रा धोने का सही तरीका
हाथों से धोना है बेस्ट- पैडेड ब्रा धोने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे खुद अपने हाथ से धोएं। कई बार वॉशिंग मशिन में इसे धोने पर इसकी बेल्ट खबाह हो सकती है। वही पैड भी ब्रेक हो जाते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा है कि आप इसे हाथों से धोएं।
कुछ देर के लिए भिगोएं- ब्रा धोने के लिए टब में ठंडा पानी लें और फिर इसमें कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट को डालें। लिक्विड डिटर्जेंड का इस्तेमाल करना बेस्ट है। अब टब में लगभग 15 मिनट के लिए ब्रा को भिगोएं।
इस तरह करें साफ- ब्रा को साफ करने के लिए आपको किसी भी तरह के ब्रश को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके लिए पूरी तरह से धीरे-धीरे हाथों से ब्रा को रगड़ना है। हल्के हाथ से ऐसा करने के बाद डिटर्जेंट को हटाने के लिए ब्रा को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें।
न करें ये गलती- अक्सर कपड़ों से एक्सट्रा पानी को निकालने के लिए उन्हें ट्विस्ट करते हैं। जो पूरी तरह से कपड़ों को खराब कर सकता है। ऐसे में ब्रा को निचोड़ें नहीं बल्कि इसे कुछ देर के लिए किसी जगह पर टांग दें जब सारा पानी निकल जाए तो फिर इसे सुखा सकते हैं।
सुखाते समय न करें ये गलती- ब्रा को सूखने के लिए इसे किसी हवादार जगह पर डाल दें। ध्यान रखें कि सीधी धूप में इसे न सुखाएं। इसे अलावा इसको पट्टियों की तरह से पिन करके सुखाएं ताकी ब्रा को लटकने से बचाया जा सके।