back to top
जिलापटनाBest homemade face pack For Men To get a handsome look हैंडसम...

Best homemade face pack For Men To get a handsome look हैंडसम लुक पाने के लिए लड़के स्किन केयर पर दें ध्यान, चेहरे पर लगाएं ये बेस्ट होममेड फेस पैक, ब्यूटी टिप्स

लड़कियों के मुकाबले लड़के अपनी स्किन पर कम ही ध्यान देते हैं। जब तक की स्किन पर कोई समस्या दिखाई न देने लगे वह स्किन को इग्नोर करते हैं। हालांकि, कुछ लड़के प्रॉपर स्किन केयर को फॉलो करते हैं और समय-समय पर स्किन केयर ट्रीटमेंट्स भी लेते हैं। लेकिन अगर आप उनमें से हैं जो स्किन पर बहुत ज्यादा इंवेस्ट नहीं करना चाहते हैं तो घर के बने फेस पैक आपके लिए बेस्ट है। दरअसल, लड़कों की स्किन थोड़ी रफ होती है। ऐसे में उसे ज्यादा केयर की जरूरत होती है। पुरुषों की इस तरह की स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए घर में बने ये फेस पैक लगाएं।

मुल्तानी मिट्टी और शहद करेगा कमाल

मुल्तानी मिट्टी पुरुषों की सख्त स्किन के लिए फायदेमंद है। इसे पानी में दो मिनट तक भिगो कर रखने के बाद इसमें एक दो बूंद शहद मिला लें। अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद एक स्मूद कंसिस्टेंसी मिलेगी। इस मिक्स को आप चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें।

बेसन और गुलाब जल से बनेगा पैक

बेसन और गुलाब जल का इस्तेमाल करने के बाद लड़कों की स्किन पर भी निखार आ सकता है। फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर और गर्दन पर लगाएं। 10 से 15 मिनट लगा रहने के बाद ठंडे पानी से साफ करें। इसे लगाने से आपके चेहरे पर तुरंत निखार आ जाएगा।

केले से बनाएं फेस पैक

गुलाब जल और शहद में केले के पेस्ट को मिलाकर एक पैक तैयार करें। फिर चेहरे पर लगाएं और इसे थोड़ी देर तक सूखने दें। अगर आपकी स्किन पर दाग-धब्बे या पिंपल हैं तो इस पैक को लगाने से चेहरा साफ हो जाते हैं। ड्राई स्किन वालों के लिए ये पैक बेस्ट है।

ये भी पढ़े:ड्राई स्किन पर लगाएं ये फेस पैक, खिंची-खिंची त्वचा भी दिखेगी ग्लोइंग
ये भी पढ़े:चेहरे की रंगत को निखार देंगे ये फेस पैक, त्योहारों में चमकेगा आपका चेहरा

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें