back to top
जिलापटनाबिहार डीएलएड में एडमिशन के लिए तीसरी सूची 27 अक्टूबर को, करियर...

बिहार डीएलएड में एडमिशन के लिए तीसरी सूची 27 अक्टूबर को, करियर न्यूज़

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के आधार पर डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए तीसरी मेधा चयन सूची 27 अक्टूबर को जारी करेगी। आवंटन लिस्ट 28 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। सूची में शामिल विद्यार्थी 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक नामांकन करा सकते हैं। प्रशिक्षण संस्थान पोर्टल पर अंतिम रूप से सीटों को दो नवंबर तक अपडेट करेंगे। बोर्ड ने कहा है कि गैर सरकारी संस्थानों की प्रथम चयन सूची में से नामांकित वैसे आवेदक जिन्होंने स्लाइड अप विकल्प का उपयोग किया था। लेकिन दूसरे चरण में उन्हें उनके उच्चतर विकल्प का संस्थान आवंटित नहीं हो पाया था और आवेदक ने तीसरे चरण में उच्चतर विकल्प के संस्थान में नामांकन के लिए पुन स्लाइड अप विकल्प का उपयोग किया था। वैसे अभ्यर्थी तीसरे चरण में शामिल हो सकते हैं।

गैर सरकारी संस्थानों के लिए समिति स्तर से निर्गत पहली या दूसरी चयन सूची के चयनित वैसे आवेदक जिन्होंने तीन हजार रुपये की सुरक्षा राशि जमा कर अपने आवंटित संस्थान में नामांकन कराया था। और जिन्होंने स्लाइड अप विकल्प का उपयोग नहीं किया था, उन्हें उनके आवंटित संस्थान में अब कोई परिवर्तन नहीं होना है।

वैसे आवेदक अपने वर्तमान आवंटित संस्थान में 23 अक्टूबर तक प्रथम वर्ष के निर्धारित शुल्क की शेष राशि जमा करना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित अवधि तक शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में उनके नामांकन को निरस्त कर दिया जाएगा। उक्त सीट को रिक्त मानकर अन्य पात्र आवेदक को आवंटित कर दिया जाएगा।

शुल्क जमा नहीं करने वाले को 23 तक मिला मौका

समिति ने कहा है कि पहली और दूसरी चयन सूची के चयनित व नामांकित वैसे आवेदक जिन्होंने स्लाइड अप विकल्प का उपयोग नहीं किया है तथा इस कारण से जिनका संस्थान परिवर्तित नहीं होना है, उन अभ्यर्थियों के लिए संस्थान के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण शुल्क की शेष राशि 21 से 23 अक्टूबर तक जमा करना होगा। वहीं, वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण शुल्क की पूरी राशि निर्धारित अवधि में जमा नहीं की गई है। उनके नामांकन को निरस्त कर संस्थान पोर्टल पर सीटों की रिक्तियां अपडेट करेंगे।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें