भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां जिस पत्नी की हत्या के आरोप में पति और ससुराल वाले जेल की सजा काट रहे थे. वही पत्नी अपने प्रेमी के साथ जिंदगी गुजर-बसर कर रही थी. पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया है. महिला ने बताया कि वह अपने पिता के चलते चार साल तक लापता रही. महिला की बरामदगी के साथ ही करीब चार साल पुराने दहेज हत्या का मामला खत्म हो गया. पूरी घटना भोजपुर जिले के चौरी थाना का है.
महिला ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अपने पिता की प्रताड़ना से परेशान होकर घर से भागी थी. साल 2015 में जनकपुरिया गांव के रहने वाले अवध बिहारी सिंह की बेटी धर्मशीला देवी की शादी छपरा गांव के रहने वाले दीपक सिंह से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही महिला मायके लौट आई थी. इस दौरान वह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई थी. इसके बाद 2020 में महिला के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए दीपक सिंह, उसके पिता प्रमोद सिंह और बड़े भाई रवि शंकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
इस बीच सोन नदी से एक शव मिला तो महिला के पिता ने उस लाश को अपनी बेटी की लाश के तौर पर पहचान की थी. इसके बाद पुलिस ने महिला के ससुराल वालों के खिलाफ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ससुराल वाले करीब तीन साल तक जेल में रहे थे. इसके बाद वो जमानत पर कोर्ट से बाहर आ गए और हत्या को लेकर ट्रायल शुरू हो गया. इस बीच विवाहिता को टाउन थाना के मीरगंज से जिंदा बरामद कर लिया गया.
विवाहिता ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी शादी के कुछ दिन बाद उसकी मां की मौत हो गई तो अपने पिता का ख्याल रखने के लिए वह मायके चली गई. इस दौरान उसके पिता उसे परेशान करने लगे थे. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पिता उसका शोषण करना चाहते थे. महिला ने बताया कि जब वह ट्रेन से कटने जा रही थी तभी अजय नाम के शख्स ने उसे बचाया और फिर उसने उसी से शादी कर ली और अब उसके दो बच्चे भी हैं.
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 07:27 IST