- विभिन्न घाटों पर होगा जल सत्याग्रह आंदोलन, पूल – ट्रेन को लेकर फरकियावासी लेंगे अंगड़ाई – किरण देव यादव
खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने हथबन में किये गये बैठक में लिए गए फैसले के आलोक में बताया कि देश बचाओ अभियान के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन के तहत 21 जून 2024 को अलौली हाई स्कूल फील्ड में योग दिवस मनाते हुए स्टेडियम निर्माण करने के सवाल को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं 23 जून को हथबन के निकट बनरझूला घाट पर करेह नदी में जल सत्याग्रह प्रदर्शन किया जाएगा। एवं 27 जून को चेराखेरा के निकट लंगड़ा घाट कमला नदी में जल सत्याग्रह किया जायेगा । 29 जून को अलौली गढ़ घाट कोसी नदी में जल सत्याग्रह किया जायेगा तथा 30 जून को अलौली रेलवे जंक्शन पर ट्रेन चालू करने को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में कुवैत में एक मकान अग्निकांड में 45 भारतीय मृतकों के प्रति तथा कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटना ग्रस्त होने पर 15 मतकों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दीगई।
बैठक में फरकिया मिशन के सचिव लालमणि सदा, मोहम्मद नसीम, नाथो यादव, मोलो यादव भूषण यादव दानी यादव बोल बम यादव, सुखदेव यादव रामदरेश कुमार सुनील यादव सरपंच, गरीब यादव कुणाल कुमार संजय शाह पंकज कुमार राम नंदन यादव आदि ने भाग लिया।
श्री यादव ने कहा कि उक्त स्थलों पर पूल निर्माण होने से सैकड़ों गांव के 50 हजार लोग लाभान्वित होंगे, फरकिया क्षेत्र जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं डीआरएम द्वारा आश्वासन के बावजूद अलौली तक ट्रेन चालू नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। हर प्रखंड में स्टेडियम बनाने की आदेश के तहत शुरुआती प्रक्रिया के बावजूद अलौली हाई स्कूल फील्ड को स्टेडियम बनाने में प्रशासन की लापरवाही के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है।
श्री यादव ने कहा कि उक्त आंदोलन के मद्देनजर जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित सूचना दी गई है। श्री यादव ने आंदोलन के माध्यम से मांगों के प्रति मुख्यमंत्री डीआरएम सांसद विधायक जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है।