छठ महापर्व पर इतने दिन बंद रहेंगे बिहार के सरकारी स्कूल, लेकिन इनकी छुट्टी 9 नवंबर तक के लिए रद्द की गईं, आदेश जारी
शिक्षक संघों की लगातार मांग के बाद बिहार शिक्षा विभाग ने छठ महापर्व पर शिक्षकों की एक दिन की छुट्टी बढ़ा दी है. अब प्रदेश के सरकारी स्कूल 6 नवंबर से 9 नवंबर तक बंद रहेंगे. पहले 7 से 9 नवंबर तक का अवकाश था.
यानी खरना वाले दिन भी स्कूल बंद रहेंगे. 10 नवंबर को रविवार है तो कुल मिलाकर 4 दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा. हालांकि बिहार शिक्षक संघ अभी भी संतुष्ट नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग की ओर से पहले 7-9 नवंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. खरना वाले दिन की छुट्टी नहीं थी. इसे देखते हुए कई शैक्षिक संगठनों ने नाराजगी जताते हुए दीपावली से छठ तक की छुट्टी की मांग की थी.
शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश में कहा, ‘राज्य के राजकीय, राजकीयकृत एवं अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त उर्दू, प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में वर्ष 2024 के लिए निर्धारित अवकाश के अतिरिक्त छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए खरना के लिए 6 नवंबर को अवकाश घोषित किया जाता है.’ कई शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक छुट्टी की मांग की है.
बिहार के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
दीपावली और छठ को लेकर पटना समेत प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. 29 अक्टूबर से 9 नवंबर तक कोई छुट्टी नहीं मिलेगी. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को इस संबंध में आदेश जारी किया है. त्योहार में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है. दिवाली, कालीपूजा और छठ महापर्व के अवसर पर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी.
Post Views: 16