जमुई. अगर आप पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश या बिहार के किसी भी हिस्से में रहते हैं और छठ के दौरान घर जाने के लिए आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है. तब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे के द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें किउल-जसीडीह रेलखंड पर संचालित की जाएंगी.
पूर्वी रेलवे के आसनसोल मंडल के सूचना पदाधिकारी दीप्तिमय दत्त ने जानकारी दी है कि इन विशेष ट्रेनों को खासतौर पर त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. ये ट्रेनें नवंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में उपलब्ध रहेंगी. इससे उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को विशेष रूप से राहत मिलेगी.
सियालदह से दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी
मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि गाड़ी संख्या-03119 सियालदह-दरभंगा स्पेशल, 01 और 08 नवंबर को सियालदह से सुबह 09:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 07:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी यात्रा के लिए, गाड़ी संख्या-03120 दरभंगा-सियालदह स्पेशल उसी तिथि को रात 11:30 बजे दरभंगा से रवाना होगी और अगले दिन 11:20 बजे सियालदह पहुंचेगी. दीप्तिमय दत्त ने बताया कि यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में वातानुकूलित और स्लीपर क्लास की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.
सियालदह से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन
मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या-03121 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल, 07 नवंबर को शाम 06:15 बजे सियालदह से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन के वापसी के लिए गाड़ी संख्या-03122 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल 08 नवंबर को सुबह 11:30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06:25 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा, सीवान और देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी.
पटना से कोलकाता के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-03123 कोलकाता-पटना स्पेशल 03 और 10 नवंबर को रात 11:50 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:25 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी के लिए, यह ट्रेन 04 और 11 नवंबर को दिन के 12:15 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन भी अपने मार्ग में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना साहेब स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इन विशेष ट्रेनों में यात्रियों के लिए जनरल सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणियां उपलब्ध होंगी.
Tags: Festival Special Trains, Indian railway, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 19:21 IST