back to top
जिलापटनाvirat kohli wants rcb captaincy again ahead ipl 2025 mega auction rcb...

virat kohli wants rcb captaincy again ahead ipl 2025 mega auction rcb retention list

Virat Kohli RCB Captain: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ही विराट कोहली ने RCB मैनेजमेंट के सामने अनोखी मांग रख दी है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा हुआ है कि विराट कोहली दोबारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की कप्तानी करना चाहते हैं. कोहली ने इससे पहले 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी की थी, लेकिन 2022 से दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज फाफ डु प्लेसिस इस टीम की कमान संभाल रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया अनुसार यह लगभग तय हो चला है कि कोहली अगले सीजन बेंगलुरु टीम की कप्तानी करने वाले हैं. जब 2021 सीजन के अंत में कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ी, तब ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि ट्रॉफी जीतने की नाकामी के कारण कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी. मगर कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में आने के बाद भी बेंगलुरु ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. एक प्लेयर के तौर पर डु प्लेसिस बढ़िया करते आए हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम सिर्फ एक बार प्लेऑफ में पहुंची है.

विराट कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड?

विराट कोहली ने साल 2011 में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की थी, लेकिन पूर्ण रूप से उन्हें कप्तानी साल 2013 में मिली. उनके अंडर RCB ने 143 मैच खेले, जिनमें से वो टीम को 66 मौकों पर जीत दिलाने में सफल रहे थे. उनकी कप्तानी में बेंगलुरु 70 मैच हारी और 3 मुकाबले टाई पर छूटे. ऐसी भी अटकलें थीं कि कप्तानी के रोल के लिए आरसीबी, शुभमन गिल को टारगेट कर रही थी, लेकिन रिपोर्ट्स अनुसार गिल ने गुजरात टाइटंस के साथ बने रहने का फैसला ले लिया है. आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली का रिटेन होने लगभग तय लग रहा है. उनके अलावा RCB अगले सीजन के लिए यश दयाल, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को भी रिटेन कर सकती है.

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: केन विलियमसन के बिना उतरेगा न्यूजीलैंड? भारतीय टीम में भी नहीं दिखेंगे कई दिग्गज! जानें प्लेइंग इलेवन

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
68 %
3.9kmh
96 %
Thu
29 °
Fri
38 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °

लेखक की अन्य खबरें