Samakshta Test Pass Teacher: सक्षमता पास शिक्षकों के काउंसेलिंग में डाउटफुल घोषित शिक्षकों को प्रमाण पत्र में सुधार का मौका दिया है. विभाग की ओर से दो अलग-अलग तिथियां जारी की गई है. डिटेल इंट्री में हुई हल्की गलती के सुधार के लिए 4 नवंबर तक का मौका दिया गया है. वहीं एक से अधिक डाउटफुल डाक्युमेंट वाले को 11 नवंबर तक का मौका दिया गया है. डीइओ के ने बताया कि यह सुधार का अंतिम मौका है.
पूरी खबर पढ़ें
इस तिथि तक समक्षता पास शिक्षक त्रुटि में कर लें सुधार, दोबारा नहीं मिलेगा मौका
