जहानाबाद : बिहार में प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मतदान पांच चरण में होना है, जिसकी शुरुआत 26 नवम्बर से होगी. वहीं, जहानाबाद जिले में भी पैक्स चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. यहां तीन चरण में चुनाव होंगे. 26 नवम्बर, 29 नवंबर तथा 03 दिसम्बर को मतदान होगा. साथ ही अगले दिन ही प्रखंड स्तर पर वोटों की गिनती का कार्य सम्पन्न कराया जाएगा। बिहार में पैक्स चुनाव 05 चरणों में सम्पन्न किया जा रहा है, जबकि जहानाबाद में तीन चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न होंगे.
पहले चरण में कहां होगी वोटिंग
पहले चरण यानी 26 नवंबर को होने वाले चुनाव में जहानाबाद और काको प्रखंड में मतदान होगा. वहीं, वोटों की गिनती 27 नवम्बर को सम्पन्न किया जाएगा. इसके लिए नामांकन देने की अवधि 11, 12 और 13 नवम्बर और संवीक्षा की तिथि 14 से 16 नवम्बर तक है. अभ्यर्थिता वापसी/प्रतीक आवंटन की तिथि 19 नवम्बर तक निर्धारित है.
दूसरे चरण में कहां होगी वोटिंग
बिहार में तीसरा चरण यानी जहानाबाद में दूसरा चरण का चुनाव 27 नवम्बर को मखदुमपुर एवं रतनी फरीदपुर में होगा. वहीं, मतगणना 28 नवंबर को सम्पन्न किया जाएगा. यहां नामांकन करने की अवधि 16, 17 और 18 नवम्बर निर्धारित है. संवीक्षा की तिथि 19 से 20 नवम्बर तक है और अभ्यर्थिता वापसी/प्रतीक आवंटन की तिथि 22 नवम्बर तक निर्धारित है.
तीसरे और आखिरी चरण में कहां होगी वोटिंग
बिहार में पांचवें चरण यानी जहानाबाद में तीसरे चरण का चुनाव 03 नवम्बर को घोषी, मोदनगंज और हुलासगंज प्रखंड में होगा. 04 दिसम्बर वोटों की गिनती होगी. इन प्रखंडों में होने वाले चुनाव के नामांकन देने की तारीख 19, 20 एवं 21 नवम्बर है और संवीक्षा की तिथि 22 से 23 नवम्बर तक है. वहीं, अभ्यर्थिता वापसी/प्रतीक आवंटन की तिथि 26 नवम्बr तक निर्धारित है.
कहां कितना पैक्स
मिली जानकारी के अनुसार, जहानाबाद सदर प्रखंड में 14 पैक्स, काको प्रखंड में 16 पैक्स, मखदुमपुर प्रखंड में 20 पैक्स, रतनी फरीदपुर प्रखंड में 12 पैक्स, घोषी प्रखंड में 09 पैक्स, मोदनगंज प्रखंड में 07 पैक्स और हुलासगंज प्रखंड में 09 पैक्स में पांच-पांच पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा.
बैठक में इन्हें दिया गया स्पष्ट निर्देश
इस बाबत जिलाधिकारी ने सभी नोडल पदाधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार जारी दिशानिर्देशों का जिले के सभी प्रखंडों में एकरूपता के साथ अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराया जाए. निर्वाचन कोषांग, (पैक्स चुनाव) के पदाधिकारियों एवं कर्मियों निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्य को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे.
कहां होगा मतगणना का कार्य
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि पैक्स निर्वाचन में प्रखंड स्तर पर हीं ब्रजगृह का गठन किया जाए तथा प्रखंड स्तर पर हीं मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाए. नोडल पदाधिकारी, कार्मिक प्रबंधन कोषांग को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य हेतु कार्मिको का आकलन कर एन.आई.सी. के माध्यम से रेडमाईजेशन कर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर्मियों का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे.
बैठक में नोडल पदाधिकारी, सामग्री प्रबंधन कोषांग को निर्देश दिया गया कि जिला स्तर पर सामग्रियों का निविदा कर सभी प्रखंडों में मतपत्र, प्रपत्र, हस्तपुस्तिका इत्यादि को मुद्रिण करा कर ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वाहनों का आकलन कर वाहनों की व्यवस्था कर लेंगे. नोडल पदाधिकारी, मतपेटिका कोषांग को निर्देश दिया गया कि प्रखंडों से मतपेटिका का आकलन कर उपलब्ध करा दे तथा मतपेटिका को मरम्मति एवं तेलीकरण कर ससमय प्रखंडों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 22:55 IST