- October 30, 2024, 20:50 IST
- cricket NEWS18HINDI
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी के तीन खिताब 2 आईपीएल 1 चैम्पियंस लीग जीतने में वो टीम का हिस्सा रह शादाब जकाती ने बताया कि विकेट के पीछे बतौर कप्तान माही किस तरह की रणनीति बनाते थे.जकाती ने 57 ipl मैचों में 47 विकेट लिए थे. शदाब वैसे तो बैंगलुरु के लिए भी खेले पर वो अपना बेस्ट चेन्नई के लिए ही दे पाए. हाल में जकाती धोनी के घर गए और वहां की यादों को साझा किया.