नालंदा. विवादों से जिनका दूर दूर तक नाता ना हो, जो बाल्यावस्था से ही संगीत को अपना सबकुछ मानती हो, जिनके गीत लोगों के जुबान पर चढ़े हो, जिनकी लोकप्रियता छठ पर्व के दौरान घर घर में होती हो. आज हम उन्हीं कलाकार से आपको मिलाने वाले हैं. साथ ही हर अनसुनी बात बताने वाले हैं जो उनके प्रशंसक जानना चाहते होंगे. तो चलिए मिलवाते हैं भोजपुरी की टॉप रेटेड लोकगायिका देवी से.
संगीत का शौख कहां से आया
इस सवाल के जवाब में देवी कहती है कि बचपन से ही गाने की इच्छा प्रबल रही है. जब वो छोटी बच्ची थी तो घर की खिड़की पर जाकर जोर जोर से गाने लगती थी. इससे आसपास में लोकप्रियता बढ़ी. लोगों ने प्रोत्साहित करना शुरू किया और फिर देवी का नाम बनता गया. इसी दौरान एक किस्सा याद करते हुए वो कहती हैं कि मुझे याद है एक बार लालू प्रसाद यादव जी छपरा आए हुए थे तो स्वागत गान के लिए बुलाया गया. गीत के बाद लालू जी ने उनकी पीठ थपथपाई और भोजपुरी भाषा में कहा कि तुम अच्छा गाती हो. इस बात से उन्हें काफी प्रोत्साहन मिला और वो निरन्तर बेहतर करने लगी.
भोजपुरी गानों में फैली अश्लीलता पर यह बोली देवी
इस सवाल के जवाब पर देवी निर्भीक होकर कहती है कि आज कल का भोजपुरी संगीत खराब हो चुका है. नए नए सिंगर्स आ रहे हैं क्षणिक नाम मात्र के लिए गंदे गीतों का चुनाव करते हैं. बगैर ये सोचे कि उससे किसी घर की महिलाएं अपमानित महसूस करती हैं तो वहीं इन गानों की वजह से क्राइम रेट भी बढ़ता है. ऐसे में इन सिंगर्स को विचार करना चाहिए. वहीं कंट्रोवर्सी की बात पर वो जवाब देती हैं कि रियल आर्टिस्ट सिर्फ अपनी कला का प्रदर्शन करना जानता है, उसे इन आबोहवा में घुटन होती है. इसलिए वो सिर्फ अपने करियर, अपने गायन शैली और अपने श्रोता/दर्शकों की पसंद का ध्यान रखती हैं.
शादी के सवाल पर यह बोलीं देवी
इस सवाल के जवाब में वो कहती है कि मैं अपने घर परिवार के साथ बेहद खुश हूं.मेरी बहन हैं उनके बच्चे हैं जो मुझे मौसी कहकर बुलाते हैं.मैं उन्हीं में अपने बच्चों की परछाई देखती हूं.मेरे माता पिता हैं,पूरा परिवार है जिनके साथ मैं रहती हूं.मुझे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होती. यही मेरा संसार है और मैं अपने इस संसार में बेहद खुश हूं.जिस दिन मेरे दिल की आवाज शादी के मंडप तक गूंजना पसंद करेगी, मैं शादी भी कर लूंगी.
‘देवी’ नाम के पीछे की क्या है कहानी
वो बताती हैं कि नाम तो माता-पता ने रखा है.हां काफी कल्चरल है और मुझे पसंद भी. बिहार का गौरव कही जाने वाली ‘देवी’ का जन्म छपरा जिला में हुआ था. उन्हें उनके शालीन गानों के लिए जाना जाता है.
कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं देवी
भोजपुरी की इस मशहूर लोकगायिका के पास कई हिट गीतों का खिताब है. इनके कई एल्बम सुपरहिट हो चुके हैं. कुछ गाने तो ऐसे हैं जिनके लिरिक्स भी लोगों को याद रहते हैं. हमनें भी देवी से कुछ गानों की फरमाइश की जिसे उन्होंने बखूबी सुनाया. देवी के द्वारा गाए गए कुछ गीत -परवल बेचे जायब भागलपुर, अइले मोरे राजा लेके बैंड बाजा, पिया गईले कलकतवा ए सजनी, केलवा के पात पर और लहर मारे धीरे-धीरे इस प्रकार से हैं. उन्हें उनके शालीन गानों के लिए जाना जाता है. उनके साथ हुई पूरी बातचीत का वीडियो आप देख सकते हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Nalanda news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 22:17 IST