पटना. बिहार समेत पूरे देश में दीपावली का उत्साह और रोशनी का त्यौहार पूरी धूमधाम से मनाया जा रहा है. पटाखों की गूंज और रंग-बिरंगी रोशनी से सजी हर गली और हर मोहल्ला जगमगा रहा है. लेकिन इसके साथ ही हवा में प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. हाजीपुर के लोगों को दिवाली की सुबह एक कड़वे सच का सामना करना पड़ा, जब उनके शहर की हवा में AQI का स्तर 259 दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक था.
पटाखों से बिगड़ी हवा की गुणवत्ता
दिवाली से एक-दो दिन पहले से ही पटाखे फोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया था, जिससे हवा की गुणवत्ता पर गहरा असर पड़ा. दिवाली की सुबह हाजीपुर का AQI स्तर 259, बेतिया में 217, पूर्णिया में 210, और पटना में 165 दर्ज किया गया. प्रदूषण के इस स्तर को खतरनाक माना जा रहा है, क्योंकि यह लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है.
छपरा, सासाराम, और मुंगेर जैसे कुछ जिलों में हालात थोड़े बेहतर रहे. छपरा का AQI 74, सासाराम का 56, और मुंगेर का 90 दर्ज किया गया, जो कि प्रदूषण के नॉर्मल स्तर पर है. लेकिन अधिकांश जिलों में प्रदूषण का स्तर चिंता का कारण बन गया है.
दिवाली के दिन कैसा रहेगा बिहार का मौसम
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एस.के. पटेल के अनुसार, दिवाली के दिन और रात को आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. उन्होंने बताया कि आज से हवा की दिशा पछुआ है, जिससे रात के समय हल्की ठंड का एहसास होगा. हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है, फिर भी मौसम धीरे-धीरे ठंड की ओर बढ़ रहा है. आज अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 24°C से 26°C के बीच रहने की उम्मीद है.
कनकनी बढ़ने की संभावना
वैज्ञानिक पटेल के मुताबिक, दिवाली के बाद मौसम में थोड़ी कनकनी बढ़ने की संभावना है. बिहार में पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है, और आने वाले दिनों में तापमान में क्रमिक गिरावट देखी जाएगी. फिलहाल सर्दी के अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है, जब तक कि कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं आता.
स्वास्थ्य पर पड़ेगा प्रदूषण का असर
दिवाली के दिन हवा में फैले प्रदूषण का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वह खुद को अधिक प्रदूषित इलाकों से दूर रखें और मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही, बच्चों और बुजुर्गों को खास ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि उनके फेफड़ों पर प्रदूषण का बुरा असर पड़ सकता है.
Tags: Air Pollution AQI Level, Bihar weather, Diwali, Local18
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 06:11 IST