सरकारी स्कूलों के बच्चे मनाएंगे प्रदूषण युक्त दिवाली
राजकीय सरकारी स्कूलों के बच्चे प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का शपथ लेंगे सरकारी स्कूलों के छात्राओं को दिवाली के दौरान वायु और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए प्रतिज्ञा करने के लिए शिक्षा विभाग के सचिव को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के सदस्य सचिव नीरज नारायण ने पत्र लिखा है
पत्र के मुताबिक जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से छात्राओं को शपथ दिलाई जाएगी अधिक से अधिक प्रदूषण नहीं फैलाएं और जहरीले पटाखों का इस्तेमाल नहीं करें
हम बच्चों को इसलिए शपथ दिलाई जाएगी कि मानवीय गतिविधियों एवं भौगोलिक कर्म से राज्य के विभिन्न शहरों खासकर वर्तमान मौसम में वायु प्रदूषण निर्धारित मानकों से अधिक पाया जाता है दीपावली के दौरान पटाखों के प्रयोग से यह और भी ज्यादा बढ़ जाता है जिससे आम लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है
Post Views: 18