सीतामढ़ी:- सीतामढ़ी जिले की एक महिला का बंध्याकरण करीब दो साल पहले हुआ था. इसके बावजूद वह दो महीने की गर्भवती हो गई है. मामला, जिले के डुमरा प्रखंड क्षेत्र बंचौरी गांव का है. पीड़िता की पहचान उक्त गांव निवासी नंदकिशोर राय की पत्नी मीणा देवी के रूप की गई है. मीणा देवी बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद भी गर्भवती हो गई है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला को मेंस नहीं हुआ, वह घबरा गई. इसके बाद ऑपरेशन कराने वाली एएनएम से कहा, जिसके बाद महिला के बंध्याकरण का ऑपरेशन कराने वाली एएनएम ने इसका खुलासा किया.
इधर, इस संबंध में डुमरा पीएचसी के प्रभारी डॉ. अक्षय कुमार ने लोकल 18 को बताया कि बंध्याकरण के ऑपरेशन के दौरान दो ट्यूब को बांध दिया जाता है. इस केस में लगता है कि एक ही ट्यूब बांधा गया होगा, जिससे पीड़िता के समक्ष ये समस्या उत्पन्न हुई है. इस मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है और पीड़िता को सहायता दिलाई जाएगी.
जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के बढ़ते बोझ और बच्चों की परवरिश में आर्थिक बोझ से पहले ही परेशान चल रही थी. अब, पीड़िता के सामने नई समस्या उत्पन्न होने से वह चिंतित है. एएनएम ने मामले से डुमरा के पीएचसी प्रभारी को अवगत कराकर पीड़िता का सहयोग करने का आग्रह किया है. पीड़िता मीना देवी, नंदकिशोर राय की पत्नी है, उसे पहले ही कई बच्चे हैं. पीड़िता को लगा कि महंगाई और अन्य समस्या के चलते बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परवरिश कठिन है. परिवार का संचालन बेहतर तरीके से कर सके, इस सोच के बाद उसने डुमरा सीएचसी में 30 जनवरी 2021 को बंध्याकरण का ऑपरेशन कराया था. लेकिन बंध्याकरण के बावजूद वह गर्भवती हो गई.
ये भी पढ़ें:- सहारा इंडिया के भरोसे ने डूबो दी नईया, चकनाचूर हो गया भरोसा, इस गांव के 1000 परिवारों की दर्दभरी कहानी
जांच के बाद गर्भवती की मिली जानकारी
पीड़िता मीना देवी को चक्कर आने पर शंका हुई कि वह फिर गर्भवती हो गई है. तब उसने इसकी जांच कराई, तो गर्भवती होने की पुष्टि हुई. फिर मानो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई. वह चिंता में पड़ गई और पूरे परिवार के लोग इस बात को लेकर स्वास्थ्य विभाग को कोसने लगे. तब वह एएनएम से मिली और इसकी जानकारी दी. एएनएम ने डुमरा पीएचसी प्रभारी को लिखित तौर पर पीड़िता की समस्या से अवगत कराया. बहरहाल, मामले में बंध्याकरण का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की लापरवाही उजागर हुई है. मामले में पीड़िता को बतौर मुआवजा 30 हजार रुपये मिलेगा.
Tags: Ajab Gajab, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 08:39 IST