back to top
जिलापटनाrishabh pant likely released delhi capitals might target shreyas iyer ipl 2025...

rishabh pant likely released delhi capitals might target shreyas iyer ipl 2025 mega auction delhi capitals retention list

Shreyas Iyer Return Delhi Capitals IPL 2025: पिछले दिनों ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट के बीच अनबन की खबरों ने सबका ध्यान खींचा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार दिल्ली ने अपनी रिटेंशन लिस्ट से ऋषभ पंत को बाहर रखा है. टीम ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन करने का निर्णय लिया है, लेकिन अभी इस लिस्ट की पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच एक नया अपडेट सामने आया है कि दिल्ली, श्रेयस अय्यर को टारगेट कर सकती है, जो पहले भी इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया अनुसार ऋषभ पंत ने DC के मैनेजमेंट से ना केवल कप्तानी की मांग की बल्कि वो कोचिंग स्टाफ की चयन प्रक्रिया में भी योगदान देना चाहते हैं. मगर दिल्ली टीम का मैनेजमेंट, पंत के प्रदर्शन और उनकी कप्तानी से खुश नहीं है. इसलिए टीम ने पंत को रिटेन ना करने का फैसला लिया है. यह भी बताया गया कि पंत को रिलीज करने का फैसला एक ही रात में नहीं लिया गया है, यह अनबन का मामला काफी समय से चल रहा था.

कौन बनेगा दिल्ली का कप्तान?

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ऋषभ पंत के ना होने से कप्तान की जगह खाली हो जाएगी. टीम के पास कप्तान बनाने के लिए अक्षर पटेल का विकल्प है, लेकिन मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर में भी दिलचस्पी दिखा रहा है जिनकी कप्तानी में KKR आईपीएल 2024 की चैंपियन बनी थी. सूत्र ने बताया, “अक्षर पटेल टीम की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन दिल्ली मेगा ऑक्शन में कप्तानी के अन्य विकल्प जरूर खोजेगी. श्रेयस अय्यर को DC जरूर टारगेट करेगी क्योंकि उन्हें दिल्ली के साथ काफी सफलता मिली थी और वो टीम के सेट-अप को भली-भांति समझते हैं. इन्हीं नामों के इर्द-गिर्द एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश की जाएगी.”

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज को पंजाब किंग्स नहीं करेगी रिटेन, फैसले से दुनिया हैरान

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें