नालंदा: त्योहारों के दौरान अक्सर खुशियों में इतने मग्न होते हैं कि लोग अपनी सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आम नागरिकों के लिए सुरक्षा गाइडलाइन जारी की है. दीपावली और छठ महापर्व जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर जहां खुशी और उत्साह का माहौल होता है, वहीं सुरक्षा भी अत्यंत आवश्यक है. बिहार सरकार ने इस साल के त्योहारों के दौरान अग्नि सुरक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सकें.
अधिकृत विक्रेताओं से खरीदें: पटाखों की खरीद अधिकृत विक्रेताओं से ही करें और गुणवत्ता को सुनिश्चित करें, जिससे दुर्घटनाओं का जोखिम कम हो.खुले स्थानों पर जलाएं: पटाखे हमेशा खुले मैदान या पार्क जैसे स्थानों पर जलाएं, इमारतों और ज्वलनशील वस्तुओं से दूर रहें.
पानी की बाल्टी रखें: किसी भी आपात स्थिति में आग बुझाने के लिए पास में पानी की बाल्टी या बाल्टी रखें.
सूती कपड़े पहनें: आग से चोटों के जोखिम को कम करने के लिए सूती कपड़े पहनें, क्योंकि सिंथेटिक कपड़े आसानी से जल सकते हैं.
बच्चों की निगरानी करें: बच्चों को पटाखे जलाते समय हमेशा किसी वयस्क की देखरेख में रखें.
पटाखों का उचित निपटान करें: जलने के बाद पटाखों को पानी में डालकर बुझाएं ताकि कोई चिंगारी न रहे.
सुरक्षित दूरी बनाए रखें: पटाखे जलाते समय हमेशा सुरक्षित दूरी पर खड़े रहें.
हवा की दिशा पर ध्यान दें: पटाखे जलाते समय हवा की दिशा को ध्यान में रखें ताकि चिंगारियां लोगों या घरों की ओर न जाएं.
क्या न करें
घर के अंदर पटाखे न जलाएं: घर के अंदर या खिड़कियों के पास पटाखे जलाना खतरनाक हो सकता है.
ढीले कपड़े न पहनें: ढीले कपड़े आसानी से आग पकड़ सकते हैं, इसलिए टाइट कपड़े पहनें.
ज्वलनशील पदार्थों के पास पटाखे न जलाएं: गैस सिलेंडर और सूखी पत्तियों जैसे ज्वलनशील पदार्थों से दूर रहें.
अधूरे पटाखों को दोबारा न जलाएं: अगर कोई पटाखा जलने में विफल हो जाए, तो उसे दोबारा जलाने का प्रयास न करें.
आपातकालीन निकास अवरुद्ध न करें
पटाखों का उपयोग ऐसे स्थानों पर न करें जो आपातकालीन निकास को बाधित कर सकते हैं.इन दिशा-निर्देशों का पालन कर हम सभी एक सुरक्षित और आनंदमय पर्व मना सकते हैं. सरकार ने सभी से अपील की है कि इन सलाहों को गंभीरता से लें और सुरक्षित त्योहार का आनंद उठाएं.
Tags: Bihar News, Local18, Nalanda hindi news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 09:56 IST