- October 31, 2024, 14:22 IST
- cricket NEWS18HINDI
नई दिल्ली. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 2-0 से पीछे है जिसके पीछे की बड़ी वजह एक्सपर्ट्स बल्लेबाजी के साथ साथ अश्विन जाडेजा के खराब फार्म को भी मान रहे है. पुणे की स्पिन फ्रेंडली पिच पर भी अश्विन जाडेजा की जोड़ी कोई असर नहीं डाल पाई और ऐसे में मुंबई में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट में दोनों पर बहुत दबाव होगा. वानखेड़े में तीन स्पिनर खेलने की संभावना है.