Sharda Sinha Health News: लोकगायिका शारदा सिन्हा की हेल्थ को लेकर नई जानकारी सामने आई है. एम्स के डॉक्टरों ने उनके ऑक्सीन लेवल लगातार गिरने पर उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रख दिया है. शारदा सिन्हा ने अस्पताल में रहते हुए हाल ही में छठ का नया गीत रिलीज किया था.
Sharda Sinha Health News: शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन हुए भावुक
शारदा सिन्हा के बेटे ने देर रात बताया कि, ‘इस बार ये सच्ची खबर है. मां वेंटिलेटर पर हैं. अभी मैंने कंसेंट साइन किया है. प्रार्थना जारी रखिए. बहुत बड़ी लड़ाई में मां जा चुकी हैं. मुश्किल है, काफी मुश्किल है. इस बार काफी मुश्किल है. बस यही प्रार्थना कीजिए की वो इससे बाहर आ सकें. ये रियल अपडेट है. उनसे मिलकर आया हूं.’
Sharda Sinha Chhath Song: शारदा सिन्हा के नए छठ गीत को मिल रहा लोगों का प्यार
दिल्ली एम्स में भर्ती रहने के दौरान लोक गायिका पद्मभूषण से विभूषित शारदा सिन्हा का हाल ही में छठ का नया गाना रिलीज किया गया था. पहले यह गाना ऑडियो के तौर पर रिलीज किया गया था. वहीं अब इस गाने का वीडियो भी रिलीज किया गया है. गाने के बोल हैं, ‘दुखवा मिटाईं छठी मइया, रउए आसरा हमार, सबके पुरवेल मनसा, हमरो सुनलीं पुकार…’
Sharda Sinha Health News: देर रात से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं शारदा सिन्हा
लोकगायिका शारदा सिन्हा बेहोशी की हालत में हैं. दिल्ली के एम्स अस्पताल में शारदा सिन्हा को सोमवार रात से ही वेंटिलेंटर सपोर्ट पर रखा गया है.
Sharda Sinha Health News: शारदा सिन्हा के बेटे से पीएम ने फोन पर की बात
शारदा सिन्हा की लगातार खराब हो रही सेहत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उनके बेटे अंशुमन सिन्हा से बातचीत की और हेल्थ अपडेट लिया. पीएम मोदी ने कहा कि बिल्कुल मजबूती से कराएं इलाज
Sharda Sinha Health News: शारदा सिन्हा के बेटे ने की दुआ करने की अपील
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने बताया कि उनकी मां की हालत खराब है. डॉक्टर्स कोशिश कर रहे हैं. साथ ही विनती की है कि हर कोई उनकी मां की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करे और गलत खबर ना फैलाएं. हाल ही में शारदा सिन्हा के पति बृजकिशोर सिन्हा का निधन हुआ था.