शिक्षकों के स्थानांतरण को ऑनलाइन आवेदन 6 नवंबर से शुरू, डॉक्यूमेंट अपलोड करना शिक्षकों के लिए है अनिवार्य
राजकीय सरकारी स्कूलों में कार्यरत नियमित शिक्षक बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षक तथा साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन की घंटी बज गई है 7 नवंबर से 20 नवंबर तक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे आवेदन शिक्षा विभाग के शिक्षकोष पोर्टल पर करना होगा इसके बाद शिक्षकों द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर दिसंबर के तीसरे चौथे सपने में स्थानांतरण का वह पदस्थापन किया जाएगा इसमें वार्ता के आधार को प्राथमिकता दी जाएगी इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को सभी जिलों को मार्गदर्शी मार्गदर्शी का जारी कर दी गई है
रेंडमाइजेशन के आधार पर विद्यालय का किया जाएगा आवंटन
विभाग के मुताबिक शिक्षकों द्वारा दिए गए विकल्प के इकाई अंतर्गत विद्यालयों में रिक्ति के आधार पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से रनमाइजेशन से विद्यालय का आमंत्रण किया जाएगा प्रथम विकल्प की इकाई के विद्यालयों में रिक्ति नहीं रहने की स्थिति में शिक्षकों द्वारा दिए गए कर्मचारियों के इकाइयों के विद्यालयों में उपलब्ध व्यक्ति के आधार पर विद्यालय आवंटन किया जाएगा इसलिए शिक्षकों को 10 विकल्प आवेदन में देने को कहा गया है
जनवरी के पहले सप्ताह यानी 1 से 7 तारीख तक में शिक्षकों को अपने आवंटित विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित किया जाएगा
योगदान की तिथि से साक्षमता पास शिक्षक बन जाएंगे विशिष्ट अध्यापक
आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से साक्षमता पास शिक्षक विशिष्ट अध्यापक का दर्जा प्राप्त करेंगे और उन्हें विद्यालय में योगदान की तिथि से विशेष शिक्षक का वेतन प्राप्त होगा बता दे की साक्षमता पास एक लाख 87818 नियोजित शिक्षक है इनमें से 184452 नियोजित शिक्षक की काउंसलिंग में उपस्थित हुए थे उपस्थित 144452 नियोजित शिक्षकों में से 133527 नियोजित शिक्षकों की ही काउंसलिंग पूरी हुई है सिर्फ 10925 न्यूज शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो पाई है इन्हें जल्द मौका मिलेगा
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
शिक्षकों को आई शिक्षकोष पोर्टल पर आवेदन एवं 10 विद्यालय संबंधी विकल्प देने की प्रक्रिया की जानकारी भी मार्गदर्शिका में दी गई है इसके मुताबिक शिक्षकों को खुद के टीचर आईडी से पोर्टल की शिक्षकोष डॉट bihar.gov.in पर लॉगिन कर आवेदन करना होगा
Post Views: 34