नई दिल्ली. पूरा बिहार जब छठ पर्व की चकाचौंध में डूबा हुआ है तब राज्य की क्रिकेट टीम का बुरा हाल हो रखा है. अपने घर में रणजी मुकाबला खेल रही बिहार की टीम मध्य प्रदेश के सामने नौसिखिए की तरह खेल रही है. मध्य प्रदेश ने पटना में खेले जा रहे मैच में 616 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया है. मध्य प्रदेश के लिए कप्तान शुभम शर्मा ने 240 रन की पारी खेली तो वेंकटेश अय्यर ने 174 रन धुन दिए.
बिहार और मध्य प्रदेश का मुकाबला मोइन उल हक स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह दोनों ही टीमों का चौथा मैच है. दोनों ही टीमें इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीत सकी हैं. इसी कारण बिहार के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि मेजबान टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. लेकिन कम से कम पहले दो दिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ.
मध्य प्रदेश ने मैच में 130.2 ओवर बैटिंग करते हुए 616 रन का स्कोर बनाया. उसके कप्तान शुभम शर्मा ने दोहरा शतक लगाया तो ऑलराउंडर वेंकटेश ने 176 गेंद में 174 रन ठोक दिए. इन दोनों बैटर्स ने पांचवें विकेट के लिए 366 रन की साझेदारी की. शुभम और वेंकटेश दोनों ने ही बिहार के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. शुभम ने 83.04 और वेंकटेश अय्यर ने 98.86 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
सचिन ने बनाया रन लुटाने में दोहरा शतक
बिहार की ओर से दो गेंदबाजों सचिन कुमार और हिमांशु सिंह ने खूब रन लुटाए. सचिन ने 43 ओवर के अपने स्पेल में 211 रन खर्च किए. उन्हें 4 विकेट मिले. हिमांशु सिंह ने 196 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. रणजी ट्रॉफी एलीट के ग्रुप सी में बिहार एक अंक के साथ आठवें यानी आखिरी नंबर पर है. मध्य प्रदेश 2 अंक के साथ 7वें नंबर पर है.
Tags: Bihar News, Cricket news, Madhya pradesh, Ranji Trophy, Venkatesh Iyer
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 15:27 IST