दरभंगा. दरभंगा में 11 नवंबर (सोमवार) को संयुक्त श्रम भवन के कार्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. यह जॉब कैंप Mitrata Inclusive Financial Services Pvt.Ltd द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें फील्ड ऑफिसर के 50 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होगा.
अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है. नियोजकों द्वारा मैट्रिक, 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को 13 हजार से 17 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा, साथ ही मुफ्त आवास, फ्यूल खर्च और अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे.
जॉब कैंप का विवरण
11 नवंबर (सोमवार)- समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक- स्थान: संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय- पद: फील्ड ऑफिसर- कुल पद: 50- वेतन: 13 हजार से 17 हजार रुपये (फ्रेशर)- अन्य लाभ: मुफ्त आवास, फ्यूल खर्च, इंसेंटिव
योग्यता और आवश्यकताएं
मैट्रिक, 12वीं उत्तीर्ण- उम्र सीमा: 32 वर्ष- दो पहिया वाहन और चालक लाइसेंस होना अनिवार्य
अभ्यर्थियों को नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है. वे भारत सरकार के NCS Portal पर जाकर खुद से या नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं.
जॉब कैंप में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बायोडाटा- सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र- 05 रंगीन फोटो-आधार कार्ड- पैन कार्ड- बैंक पासबुक
जॉब कैम्प में भाग लेना पूरी तरह से मुफ्त है. बिहार सरकार युवक और युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयत्नशील है. यह जॉब कैंप दरभंगा के युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है, जहां वे अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए, अभ्यर्थी अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा से संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Job news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 15:39 IST