भोजपुर: (रिपोर्टः चंदन कुमार) बिहार में छठ पूजा के तीसरे दिन सांप्रदायिक सौहार्द की तस्वीर देखने को मिली. भोजपुर में मुस्लिम युवकों ने सड़कों और गलियों की साफ-सफाई कर लोगों का दिल जीत लिया. युवकों का कहना है कि यह लोक आस्था का महापर्व छठ अपने आप में अनूठा है. इस पर्व में सभी तरह के भेदभाव मिट जाते हैं और लोग छठ पूजा करने वाले भक्तों की सेवा में लग जाते हैं.
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. इस दिन भगवान भास्कर को छठ पर उपवास रखने वाले अर्घ देंगे. इस पर्व में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है, दूसरी तरफ इस छठ पर्व के मौके पर भोजपुर जिले के गढ़हनी नगर पंचायत में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली. जहां छठ पूजा के पावन त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय के लोग भी साफ सफाई में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः बांधवगढ़ में 10 हाथियों की कोदो खाते ही गई जान, 5000 एकड़ में लगी है फसल, बाकी जानवरों को ऐसे बचाएगा वन विभाग!
दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने हाथ में झाडू और बेलचा उठाकर गली और सड़कों की साफ सफाई कर दी. जिससे की छठ मनाने वालों को आने-जाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. गढहनी में साफ सफाई में जुटे मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने बताया कि यह लोक आस्था का महापर्व छठ अपने आप में अनूठा है. इस पर्व में सभी तरह के भेदभाव मिट जाते हैं और लोग छठ पूजा करने वाले भक्तों की सेवा में लग जाते हैं.
छठ त्यौहार में साफ सफाई का विशेष महत्व होता है. भगवान भास्कर से प्रेरणा लेकर मुस्लिम समुदाय के युवकों ने साफ-सफाई का काम किया. जिससे कि उन्हें पुण्य का लाभ मिले. युवाओं ने बताया कि इसमें सभी लोग बिना कहे सहयोग करते हैं. मुस्लिम समुदाय के लोग गली और रास्तों की सफाई कर रहे हैं. जिससे कि व्रतधारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. गढ़हनी में सांप्रदायिक व्यवहार की मिसाल हर पर्व में दी जाती है.
Tags: Bhojpur news, Bihar Chhath Puja, Bihar News
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 17:03 IST