- शारदा सिंहा सच्चे अर्थों में प्रसिद्ध भजन लोकगीत गायिका, स्वर कोकिला एवं पद्म भूषण से विभूषित – किरण देव यादव
खगड़िया सदर : फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में लोकगीत भजन गायिका दिवंगत शारदा सिंहा का श्रद्धांजलि कार्यक्रम पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्मृतिशेष शारदा सिंहा के तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई तथा कोटि-कोटि नमन शत-शत नमन व याद किया गया एवं शारदा सिंहा अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, जब तक छठ पर्व मनाया जाएगा, जब तक गीत संगीत रहेगा, तब तक गीत संगीत में सुरीली स्वर के रूप में एवं आकाश में ध्रुव तारा की तरह सदैव चमकते रहेंगे।।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि दिवंगत शारदा सिंहा सच्चे अर्थों में पद्म भूषण सम्मान से विभूषित एवं भजन लोकगीत गायिका थी जिन्होंने छठ पर्व से संबंधित दर्जनों एवं अन्य लोकप्रिय गीत गाकर सदा के लिए अमर हो गई।
कार्यक्रम में श्रवण कुमार , समाजसेवी मधुबाला, मुरली रविदास, गुलाब ठाकुर, गौतम पासवान, दीपक कुमार, किरण देवी आदि दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।