Success Story: सफलता के लिए संसाधन के अधिक संकल्प की आवश्यकता है. इस कथन को विकास कुमार ने सही साबित किया है. दिव्यांग रहने के बावजूद भी अपने संकल्प से सफलता हासिल कर उन्होंने नया कीर्तिमान रचा है. वे समाज के लिए एक उदाहरण बनकर उभरे हैं.
पूरी खबर पढ़ें
TRENDING NOW
दिव्यांग विकास ने हौसले से लिख डाली सफलता की मजबूत कहानी
