नई दिल्ली. कहते है जब तक चोट नहीं लगती तब तक आपकी आंख नहीं खुलती. रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के मैच में वेंकटेश अय्यर ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया. उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए जोरदार शतक ठोक डाला है. 6 नवंबर से शुरू हुए मध्य प्रदेश बनाम बिहार मैच में वेंकटेश अय्यर ने 174 रन की जोरदार पारी खेलकर आईपीएल में रिटेन नैा किए जाने का गुस्सा मैदान पर निकाला . वेंकटेश अय्यर ने अपनी पारी के दौरान शुभम शर्मा के 366 रन की साझेदारी भी की .वेंकटेश अय्यर ने इस साझेदारी के दौरान 17 चौके और 4 छक्के लगाए.
ये वेंकटेश अय्यर के फर्स्ट-क्लास करियर का दूसरा शतक है. उनका पहला शतक रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में पोंडिचेरी के खिलाफ आया था. उस भिड़ंत में अय्यर ने 135 रनों की पारी खेलकर एमपी को 319 रनों की विशाल जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.वेंकटेश अय्यर तब बैटिंग करने आए जब मध्य प्रदेश ने चौथा विकेट 147 के स्कोर पर गंवा दिया था. यहां से अय्यर और शुभम ने बिहार के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. एक तरफ कप्तान शुभम शर्मा ने 240 रन बनाए वहीं वेंकटेश अय्यर ने 174 रन बनाए.
वेंकटेश अय्यर की शतकीय ने कोलकाता फ्रेंचाइजी को सोचने पर मजबूर कर दिया होगा .KKR ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनके नाम रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह हैं. वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 में KKR के लिए 14 मैचों में चार अर्धशतक समेत 370 रन बनाए थे. इस बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद जब कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया तो अय्यर ने भी निराशा व्यक्त की थी. खैर अब रिलीज किए जाने का जवाब उन्होंने अपने बैट से दिया है.वेंकटेश अय्यर भारत के लिए 9 टी 20 और 2 वनडे मैच भी खेले है.
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 13:36 IST