मो. सरफराज आलम/ मधेपुरा: अगर आप नीलामी में जब्त बाइक या चार पहिया वाहन खरीदने के इच्छुक हैं, तो यह खबर आपके लिए है. मधेपुरा जिले में शराब और मद्य निषेध के विभिन्न मामलों में जब्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चालू हो चुकी है और नीलामी 15 नवंबर, 29 नवंबर और 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. उत्पाद विभाग ने नीलामी की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
कैसे करें आवेदन और क्या हैं नियम?
मद्य निषेध एवं उत्पाद अधीक्षक मधेपुरा, बिपिन कुमार, ने बताया कि विभिन्न थानों और मद्य निषेध विभाग द्वारा जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की जाएगी. नीलामी में भाग लेने के इच्छुक लोगों को अधिकतम बोली के आधार पर वाहन दिए जाएंगे. सफल बोलीदाता को वाहन का पूरा भुगतान करना होगा.
– नीलामी तिथियां: 15 नवंबर, 29 नवंबर, और 11 दिसंबर को जब्त वाहनों की नीलामी होगी.
– समय: नीलामी प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को नीलामी की राशि तीन कार्यदिवस के भीतर अधीक्षक मद्य निषेध कार्यालय, मधेपुरा में जमा करनी होगी. ऐसा न करने पर अग्रिम राशि जब्त कर ली जाएगी और वाहन की नीलामी रद्द कर दी जाएगी.
शुल्क और आवश्यक दस्तावेज
नीलामी में सफल होने पर क्रेता को नीलामी राशि का 3% बीएसबीसीएल पटना में जमा करना होगा. वाहन का पंजीकरण कराने की प्रक्रिया की जिम्मेदारी खरीदार की होगी.
– आवेदन की अंतिम तिथि: नीलामी में भाग लेने वालों को नीलामी से पहले 10% राशि बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से 12 नवंबर, 26 नवंबर, और 7 दिसंबर तक जमा करनी होगी.
– दस्तावेज: आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड की छायाप्रति जमा करनी होगी.
कब और कहां होगी नीलामी?
पहली नीलामी 15 नवंबर को मधेपुरा मद्य निषेध और उत्पाद कार्यालय में होगी. इसके बाद बचे हुए वाहनों की नीलामी 29 नवंबर और 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. कुल 98 वाहनों की नीलामी होगी, जिसमें बाइक, ई-रिक्शा और साइकिल शामिल हैं.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 18:49 IST