पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही अपने फैसलों और बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते हों. लेकिन उनके बेटे निशांत राजनीति की चकाचौंध से कोसों दूर रहते हैं. गाहे-बगाहे कभी वो मीडिया के सामने नजर आते हैं वरना वो भी नहीं. इस बीच निशांत कुमार का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. निशांत एक दुकान पर स्पीकर खरीदने आए हुए थे, तभी मीडिया ने उन्हें घेर लिया और उनसे सवाल-जवाब करने लगे. निशांत की सादगी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोगों ने कमेंट करके उनकी खूब तारीफ की है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये है रियल सुपुत्र. वहीं एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि मां कसम दिल जीत लिया राधे-राधे. एक शख्स ने कमेंट करके लिखा कि अति सुंदर, अच्छे विचार हैं जी. सिद्धार्थ जैन नाम के शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस बेटे का बहुत बड़ा योगदान है. अपने पिता के लिए जिसकी वजह से कभी भी उनके राजनीतिक जीवन पर परिवारवाद के सवाल नहीं उठ पाए.’ वहीं पूनम राठौड़ ने कमेंट करके लिखा, ‘आजतक नहीं देखें इनको… ये नीतिश बाबू के बेटे हैं.’ इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ‘हमारे हिसाब से इसको राजनीति में उतना चाहिए. तेजस्वी यादव निशांत कुमार चिराग पासवान में टक्कर की राजनीति होता. एक यूजर ने तो निशांत को अपने पिता की फोटो कॉपी बता दिया.
बता दें कि निशांत राजनीति से कोसों दूर रहते हैं. कभी वो किसी भी तरह का राजनीतिक बयानबाजी भी नहीं करते हैं. बताया जाता है कि निशांत शुरू से ही बहुत सीधे स्वभाव के हैं और बचपन से पढ़ने-लिखने में तेज हैं. निशांत कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे हैं और इन दिनों सुर्खियों में हैं. बीच में उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर भी खबरें आ रही थीं. लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया था. निशांत लाइमलाइट से दूर रहते हैं धर्म-अध्यात्म में उनका मन लगा रहता है.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 08:19 IST